रायपुर। 31 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : भारतीय रेल छत्तीसगढ़ में रेल सेवाओं और अवसंरचना के उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है । वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य राजीव में शुरू होने वाले राजिम कुंभ मेला में रेलवे की यात्री सुविधाएं प्रगति पर हैं । दिनांक 1 फरवरी से 15 फरवरी तक 02 राजिम कुंभ मेला मेमू स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
रायपुर-राजिम के लिए बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्रदान करके सीधे श्रद्धालुओं को लाभ पहुँचायेगी । श्रद्धालुओं/ यात्रियों के लिए यह तेज और किफायती यात्रा प्रदान करती है,
गाड़ी संख्या 08755 /08756 रायपुर – राजिम- रायपुर मेमू कुंभ मेला स्पेशल की समय सारणी
गाड़ी संख्या 08755 रायपुर – राजिम मेमू पैसेंजर रायपुर स्टेशन से 11.55 बजे रवाना हो कर 12.15 बजे मंदिर हसौद, 12.24 बजे सी.बी.डी (पीएच) , 12.34 बजे केंद्री, 12.49 बजे अभनपुर , 12.57 बजे मानिक चौरी , 13.20 बजे राजिम पहुचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 08756 राजिम – रायपुर मेमू कुंभ मेला स्पेशल राजिम रेलवे स्टेशन से 14.00 बजे रवाना हो कर , 14.07 बजे मानिक चौरी , 14.14 बजे अभनपुर, 14.22 बजे केंद्री , 14.31 बजे सी.बी.डी (पीएच) , 14.43 बजे मंदिर हसौद , 15:30 बजे रायपुर पहुचेगी ।
गाड़ी संख्या 08757 /08758 रायपुर – राजिम- रायपुर मेमू कुंभ मेला स्पेशल की समय सारणी
गाड़ी संख्या 08757 रायपुर – राजिम मेमू पैसेंजर रायपुर स्टेशन से 14.30 बजे रवाना हो कर 14.48 बजे मंदिर हसौद, 14.49 बजे सी.बी.डी (पीएच) , 15.09 बजे केंद्री, 15.23 बजे अभनपुर , 15.31 बजे मानिक चौरी , 16.00बजे राजिम पहुचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 08758 राजिम – रायपुर मेमू कुंभ मेला स्पेशल राजिम रेलवे स्टेशन से 20.30 बजे रवाना हो कर , 20.37 बजे मानिक चौरी , 20.44 बजे अभनपुर, 20.52 बजे केंद्री , 21.00 बजे सी.बी.डी (पीएच) , 21.12 बजे मंदिर हसौद , 22:00 बजे रायपुर पहुचेगी।



