भिलाई। 02 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : सीए दिवस के अवसर पर भिलाई सीए ब्रांच द्वारा 9 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत प्रथम दिवस ध्वजारोहण के साथ, सीए सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं सायकलोथॉन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सीए सदस्यों ने भाग लिया। भिलाई ब्रांच द्वारा चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सकों का सम्मान समारोह भी किया गया। सीए ब्रांच की चेयरमेन सीए पायल नवीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष 1 जुलाई को सीए दिवस मनाया जाता है, साथ ही चिकित्सक दिवस, एसबीआई दिवस, जीएसटी दिवस आदि भी मनाये जाते हैं। भिलाई ब्रांच द्वारा इस वर्ष सीए दिवस को खास बनाने के लिए 9 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चिकित्सक दिवस सहित अन्य महत्वपूर्ण दिनों को भी मनाया जाएगा। इसी क्रम में सीए दिवस की शुरूआत प्रातः सायक्लोथॉन से हुई जिसमें 100 से अधिक सीए सदस्यों ने हिस्सा लिया। तत्पश्चात सीए भवन सिविक सेंटर में ध्वजारोहण किया गया। ब्रांच के सचिव सीए अंकेश सिन्हा ने बताया कि सीए दिवस और चिकित्सक दिवस के अवसर पर ब्रांच द्वारा वीवाई अस्पताल में सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। तत्पश्चात सीए भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया।
75 वें सीए दिवस पर जारी नया लोगो
सीए पायल जैन ने बताया कि 75वें सीए दिवस के अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा नया लोगो जारी किया गया। इसी नए लोगो के साथ आज ब्रांच में ध्वजारोहण किया गया।