भिलाई 20 मई 2023। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर सभी जोन क्षेत्र के जोन आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। प्रातः से जोन आयुक्त फील्ड में निरीक्षण करने निकल रहे हैं और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान सामुदायिक शौचालय एवं सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्थाओं का नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जा रहा है। मार्केट क्षेत्रों में रोजाना निकलने वाले कचरे का ढेर न लगे इसकी भी मॉनिटरिंग की जा रही है तथा सुबह और शाम दोनों समय कचरे का उठाव किया जा रहा है। नाली की सफाई पर खासा जोर दिया जा रहा है क्योंकि आगे मानसून आने वाला है, जलभराव न हो इसके लिए नाला, नाली की सघन सफाई की जा रही है। सूखा कचरा एवं गीला कचरा पृथक-पृथक दिया जा रहा है कि नहीं यह भी निरीक्षण के दौरान चेक किया जा रहा है। सूखा कचरा तथा गीला कचरा अलग-अलग नहीं देने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है। जोन आयुक्त अपने निरीक्षण में सफाई को लेकर लोगों से अपील भी कर रहे हैं तथा पब्लिक फीडबैक के जरिए सफाई की जानकारी ले रहे हैं। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत भिलाई को नंबर वन बनाने के लिए निगम हर स्तर पर प्रयास कर रहा है और इसके साथ ही आम नागरिकों को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक नंबर भिलाई को मिले और भिलाई पहले पायदान पर आ जाए। महापौर नीरज पाल ने भी आम नागरिकों से सर्वेक्षण में भिलाई को अच्छे रैंकिंग में लाने सहयोग करने की अपील की है।
आयुक्त के निर्देश पर सभी जोन आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों का स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत कर रहे निरीक्षण,,,, सफाई व्यवस्था तथा शौचालय का नियमित रूप से ले रहे जायजा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment