भिलाई। 02 दिसंबर, 2024, (सीजी संदेश) :जिले में नशे के अवैध कारोबारी पर कार्यवाही करते हुए कुम्हारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध नशीली दवाई कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों से अलग-अलग कंपनियों के कुल 63 नग सौरफ बाटल एवं एक मो०सा० बजाज प्लसर जप्त कर आरोपियों को न्यायिक निर्माण पर जेल भेजा है मिली जानकारी के अनुसार 01 दिसंबर को मुखबीर से जरिये सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी संदीप सिंह एवं सोहेल खान निवासी बरोदा भिलाई के द्वारा अवैध रूप से लाभ अर्जित करने लिये नशीली कफ सिरफ़ बड़ी मात्रा में रखकर कुम्हारी क्षेत्र जंजगीरी प्रीबी दाबा के पास खाली प्लॉट के पास विक्री करने की सूचना पर थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक जे० आर० कुरें एवं सउनि सुभाष बोरकर आरक्षक के साथ कार्यवाही कीट एवं शासकीय वाहन के तस्दीकी रेड हेतु रवाना हुआ था जो मौका स्थल पर जंजगीरी प्रीची डाया के पास खाली प्लाट में मुखबीर के निशादेही पर घेराबंदी रेड कार्यवाही करने पर दो व्यक्ति पकडा गया जो अपना नाम 1. संदीप सिंह पिता वीर सिंह मुंडा पंजाची उम्र 32 साल पता दादर रोड शिव मंदिर के पास चरोदा चाना पुरानी भिलाई 2. सोहेल खान पिता स्व० जमील खान उम्र 28 साल साकिन भिलाई-03, नूतन बौक गतवा तालाब के पास थाना पुरानी गिलाई जिला बुर्ग छ0ग० का रहने वाला बताने एवं जिसके पास रिलेक्स ड्राई कफ फार्मूला सीरफा का बाटल 35 नग, ब्यूरेक्स कफ सोरफ का बादल 11 नग एव रिलेक्स कफ सीरफ का बादल 17 नम कुल 63 नग सौरफ बाटल की एक मो०सा० बजाज प्लसर क्रमांक सीजी 04 एचडब्लू 7443 के अवैध रूप से विकी करते पाये जाने से हालत से अवगत कराने जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अति. पुलिस अयीधक दुर्ग (शहर) तथा हरिश पाटिल, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के निर्देशन अनुसार विधि संगत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों का कृत्य अपराध सबूत पाये जाने से 01 दिसंबर को गिरफतार कर आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
थाना : बुम्हारी
अप.क./थारा : अपराय क्रमांक 241/2024 धारा 8/22(सी) नरकोटिकस
आरोपी का नाम पता :
1. संदीप सिंह पिता वीर सिंह मुंडा पंजाबी 32 वर्ष पता दादर रोड शिव मंदिर के पास चरोदा चाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग
2. सोहेल खान पिता स्व० जमील खान उम्र 28 साल साकिन मिलाई-03, नूतन चौक गतवा तालाब के पास थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग