भिलाई चरोदा 11 अक्टूबर 2024। महाअष्टमी के पावन पर्व पर आज विधि विधान से चरोदा स्थित दक्षिण हनुमान मंदिर में यज्ञ हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य यजमान के रूप में सांसद विजय बघेल धर्मपत्नी रजनी बघेल मुख्य यज्ञ कुंड में बैठे थे। आचार्य संतोष शर्मा ने लगातार कई घंटे मंत्रउच्चारण के साथ हवन कुंड में सभी से आहुति डलवाई है।
इस बार मनोकामना ज्योति कलश के रूप मे 481 जोत प्रचलित की गई थी। यह जोत लगातार 40 वर्षों से देश के अनेक कानों कोने से भक्तगण अपने नाम से प्रचलित करते हैं। दुर्गा महाष्टमी पर्व पर विशेष रूप से आज आरती और श्रृंगार किया गया था, जो देखते ही बनता है। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर स्वयं ही अद्भुत और निराला है। हनुमान जी का दर्शन करने कोने-कोने से लोग बरबस चले आते हैं। इनकी ख्याति देश ही नहीं विदेश तक में ही फैली हुई है।आज आचार्य संतोष शर्मा शर्मा ने पत्रकार खिलावन सिंह को बताया कि पूर्णाहुति का कार्यक्रम संपन्न किया गया है। लगातार हनुमान मंदिर में 40 वर्षों से अधिक आचार्य के द्वारा अनवरत पूजा पाठ किया जा रहा है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां हवन का कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो जाती है और विसर्जन नवमी के दिन सुबह से ही ज्योति कलश विसर्जन के लिए जाना प्रारंभ हो जाता है। mहराज ने बताया कि आज अष्टमी है उसके बाद कुछ घंटे के बाद ही नवमी लग जाएगी। इस वर्ष एक दिन का भी नवरात्र में हानि नहीं हुआ है। सांसद विजय बघेल ने भी आम जनमानस को नवरात्रि की शुभकामनाएं एवं बधाई दी लगातार 30 वर्षों से सांसद विजय बघेल सुबह अष्टमी के हवन कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होते आ रहे हैं। श्री बघेल ने कहा कि भिलाई तीन मेरे ही जन्मस्थली और कर्मस्थली दोनों ही है यहां के जनमानस के लिए हमेशा हर कार्य करते रहूंगा। भिलाई तीन में स्टेडियम, रेलवे प्लेटफॉर्म,स्टेशन, चरोदा में खेल मैदान ,शिक्षा के लिए स्कूल सहित विभिन्न कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा केंद्र से सभी योजनाओं को लाकर भिलाई को एक सुंदर स्वस्थ भिलाई बनाने की मेरी परिकल्पना है। जो जल्द ही मूर्त रूप लेने वाला है। इस अवसर पर आनंद शर्मा, जय शर्मा, आवेश शर्मा, राकेश सिसोदिया, शशिकांत शर्मा ,हरप्रीत शुक्ला , पंडा धंसे सेन ,हेमंत सेन, धनंजय वर्मा, संजय शर्मा ,श्रीमती बिंदु शर्मा ,बिनदू शर्मा ,संगीता शर्मा संजय मिश्रा, शैलेंद्र खरे सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तगण आज हवन कुंड में अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए आहुतियां डाली है।