भिलाई। 25 फरवरी, 2023, (सीजी संदेश) : रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मैच अंबेडकरनगर विरुद्ध शांति नगर के मध्य खेला गया, शांति नगर की ओर से पहले बैटिंग करते हुए विकास 42 एवं वैभव के 45 रनों की बदौलत 100 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंबेडकरनगर के टीम 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवरों में केवल 60 रन ही बना पाई।
वहीं दूसरा मैच प्रेस इलेवन विरुद्ध नगर निगम कर्मचारी के मध्य खेला गया प्रेस 11 ने यशवंत साहू के 17 प्रदीप के 11 रनों की बदौलत ५४ रनों का स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम भिलाई की टीम राजेश्वर साहू के 24 व श्रवण के 32 रनों की बदौलत 01 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पा लिया।
तीसरा मैच सेक्टर 01 और हुडको के मध्य खेला गया टॉस जीतकर सेक्टर 01 की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया हुडको ने गहरी के 37 वह प्रथम के 28 रनों की बदौलत 84 रनों का स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरे सेक्टर वन के वैभव के शानदार 51 रन बनाने के बावजूद 6 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना पाए।
चौथा मैच पुलिस 11 विरुद्ध सिसकॉल के मध्य खेला गया जिससे सिसकॉल ने आसानी से जीत लिया। कल का पहला मैच अंबेडकरनगर विरुद्ध संतोषी पारा, दूसरा मैच हमसफर विरुद्ध भिलाई चेंबर, तीसरा मैच हुडको विरुद्ध सेक्टर 4, चौथा मैच स्कूल विरोधी एबिस राजनांदगांव के मध्य खेला जाएगा मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी सोनल दुबे थे। इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।