भिलाई। 25 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : कारगिल युद्ध मे आपरेशन विजय के दौरान शहीद हुए भिलाई के वीर सपूत शहीद कौशल यादव के चौबीसवें स्मरण दिवस पर हुडको स्थित शहीद कौशल यादव स्मारक स्थल पर आज सुबह से ही भिलाई दुर्ग के जन प्रतिनिधियों सहित अंचल के विभिन्न स्कूलों से आये छात्र एंव पूर्व सैनिकों का श्राद्धा सुमन अर्पित करने तांता लगा रहा। इस अवसर पर सुबह 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम मे शहीद कौशल यादव की माता धनवंतरी देवी का सम्मान किया गया तथा दुर्ग विधायक अरूण वोरा, भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, महापौर नीरज पाल, पूर्व राज्य मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी, दुर्ग सांसद विजय बघेल की धर्म पत्नी श्रीमती रजनी बघेल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, नीता लोधी, सेफी के अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी, अरूण सिसोदिया ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध एंव शहीद कौशल यादव के स्मरण को साझा किया एंव एनसीसी के छात्रों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया श्रद्धांजलि देने वालो में प्रमुख रूप से, जावेद खान, नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक केके यादव, पूर्व अधिशासी निदेशक एमएम गदरे, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, पी श्रिनिवास राव, आर बी के राव, प्रभुनाथ मिश्रा, कुंती साहू, गंगा सिन्हा, ललिता साहू, रामबचन यादव, के मधुलाल, शेख अकरम, सुलोचना साहू, वाईके सिंह, परमिंदर सिंह, रत्ना नारंग देव, अभिषेक यादव, उमानाथ यादव, महेन्द्र यादव, सैल्यूट इंडिया संस्था के भानुजी राव, सुशील ठाकरे सहित सैकड़ों की संख्या मे हुडको वासी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अरूण अग्रवाल एंव अभार प्रदर्शन नगर पालिका निगम भिलाई के राजस्व विभाग के प्रभारी सीजू एंथोनी ने किया।