दुर्ग। 24 नवम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : दिनांक 22 नवंबर को मुखबीर के सूचना मिला कि टांगरपाडा तोरा बरगढ़ उडिसा निवासी शखील बाग नामक व्यक्ति के द्वारा एक ट्राली बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर लोगों को बिक्री करने हेतु दल्लीराजहरा जाने वाली ट्रेन में रिसामा रेल्वे स्टेशन से उतरकर अण्डा गांव आने की तैयारी में है। उच्च सूचना पर तत्काल थाना अंडा की पुलिस टीम यात्री प्रतिक्षालय रेल्वे *स्टेशन चौक रिसामा पहुंच कर मुखबीर के बताये व्यक्ति को पकडे़। विधिवत तलाशी पर उनके कब्जे से पास रखे मेहरून कलर की ट्राली बैग के अंदर भरा रखा मादक पदार्थ गांजा तथा एक नग रीयल मी कंपनी का मोबाईल एवं नगदी रकम 1350 रूपये मिला आरोपी शखील बाग द्वारा एक मेहरूम रंग के ट्राली बैग के अंदर रखे दो पालिथन में भरे हरे कच्चे दानेदार मादक पदार्थ गांजा का तौलकर्ता से वजन कराने पर कुल 9 किलो 668 ग्राम कीमती लगभग 5,00,000 रूपये एवं एक पुरानी इस्तेमाली रियलमी कंपनी का मोबाइल कीमती लगभग 5000 रूपये एवं नगदी रकम 1350 रूपये कुल जुमला 506350 रूपये मिला जिसे वजह सबूत गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी शखील बाग उम्र 21 वर्ष पता थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उडिसा के विरुद्ध थाना अण्डा में अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया। आरोपी को शखील बाग को 22 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भानू प्रताप साब हमराह सउनि सुन्दर लाल नेताम आरक्षक सुभाष चंद, आरक्षक रूपेश कोमा, योगेश गायकवाड की विशेष भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी
शखील बाग उम्र 21 वर्ष पता थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उडिसा



