दुर्ग 25 अक्टूबर 2024। दुर्ग शहर अंतर्गत जर्जर हो चुके शासकीय स्कूलों का मरम्मत किया जायेगा। विद्यार्थियों की शिक्षा में जर्जर भवन बाधा न बने इसे देखते हुए विधायक गजेंद्र यादव ने शासन से 4 स्कूलों के भवन मरम्मत कराने 50₹ लाख की स्वीकृति कराये है। कार्य पूर्ण हो जाने पर पढ़ाई के अच्छी जगह मिल पायेगी। विभिन्न आयोजनों में स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों ने विधायक गजेंद्र यादव ने स्कूल परिसर में जर्जर हो चुके भवनो पर ध्यान आकृष्ट कराये थे। इसके कारण बच्चों की बैठक व्यवस्था प्रभावित होने की जानकारी स्कूल प्रबंधन द्वारा दिए थे। शिक्षकों ने बताया की दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय स्कूलों के भवनो के दिवार एवं छत अत्यंत जर्जर हो चुके है तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिसे देखते हुए इन भवनो के दीवारों एवं छतो के मरम्मत अति आवश्यक है। विद्यार्थियों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए इसे लेकर विधायक गजेंद्र यादव ने तत्काल प्रस्ताव तैयार कराये और शासन भवन मरम्मत कार्य के लिए राशि स्वीकृति प्रदान कराये है। मरमत कार्य हो जाने के बाद विद्यार्थियों को पढ़ाई की लिए पर्याप्त कक्ष मिल सकेगा।शहर विधायक गजेंद्र यादव द्वारा विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा हेतु स्कूल भवन के मरम्मत कराने राशि स्वीकृत कराये है इसमें चंद्रशेखर आजाद उच्च. मा. स्कूल पंचशील नगर, पूर्व माध्यमिक कन्याशाला पंचशील नगर, पूर्व माध्यमिक शाला कातुलबोर्ड, पूर्व माध्यमिक शाला गयानगर शामिल है।
अब शिक्षा के मंदिर का होगा कायाकल्प ,,,,विधायक ने घूम घूम कर देखा पूरा क्षेत्र का स्कूल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment