भिलाई 27 अक्टूबर 2024। कायस्थजनों की प्रतिनिधि संस्था चित्रांश चेतना मंच भिलाई-दुर्ग द्वारा जवाहर नगर, वार्ड क्रमांक-25 में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के पास श्री चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन मंगल कलश यात्रा निकाली गई। वहीं आयोजन के दूसरे दिन वैदिक विधि विधान से पूजा का क्रम जारी रहा। शाम को आरती में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन पहुंचे। इस दौरान विधायक सेन ने समाज के लोगों को संबोधित भी किया। विधायक ने कहा कि श्री चित्रगुप्त भगवान ने उन्हें दूत के रूप में भेजा है, अब इस मंदिर परिसर को संवारने एवं विकसित करने की जिम्मेदारी मेरी है।
उल्लेखनीय है कि भिलाई के जवाहर नगर, वार्ड क्रमांक-25 में श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में चिंत्राश चेतना मंच के द्वारा विगत कई वर्षों से श्री चित्रगुप्त पूजन महोत्सव, दीपावली मिलन, होली मिलन, मुंशी प्रेमचंद जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती, डा. राजेन्द्र प्रसाद जयंती एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। उक्त मंदिर को ही अब भव्य रूप दिया गया है। समारोह में पंडित सदानंद पांडेय के द्वारा वेदी पूजन प्रातः 10 बजे से कराया गया। इसके बाद देव मूर्ति का अन्नाधिवास, वखाधिवास, पुष्याधिवास के बाद भजन-कीर्तन संध्या को हुआ। इसमें हवन, पूर्णाहूति के बाद भोग भंडारा दोपहर-1 बजे से मंचीय कार्यक्रम भी होगा।विधायक रिकेश सेन का समाज के द्वारा सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मनोज सिन्हा, सत्यनारायण भटनागर, करुणचंद्र सक्सेना, डा राकेश श्रीवास्तव, संजय खरे, राजेश प्रसाद श्रीवास्तव, कमलकांत श्रीवास्तव, चंद्रकांत श्रीवास्तव, संदीप भटनागर, चित्रांश खरे, अचल श्रीवास्तव, दीपक कुलश्रेष्ठ, राकेश मोहन, एके अमलेश, आशीष सहाय, अनमोल श्रीवास्तव, अंशुमान वर्मा आदि थे। वहीं महिला समाज की ओर से रेणू श्रीवास्तव, अपर्णा श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, संध्या सक्सेना, नीतू श्रीवास्तव, भारती श्रीवास्तव, मीतू श्रीवास्तव, मालती भटनागर, काजल भटनागर, राजेश्वरी खरे, दीपिका खरे, वर्षा श्रीवास्तव, साधना अमलेश सहित अन्य थे।