दुर्ग 14 मई 2024 । शासकीय अस्पताल और निजी अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिया गया।कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जे.पी.मेश्राम के निर्देशानुसार जिला नोडल अधिकारी डा. अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व मे आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डा. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालयो के हास्पीटल एडनिस्ट्रेटर एवं कम्प्यूटर आपरेटर को आज को प्रशिक्षण दिया गया है । प्रशिक्षण मे शासकीय चिकित्सालयो के 43 प्रतिनिधि तथा निजी चिकित्सालय के 52 प्रतिनिधि उपस्थित थे ।इस प्रशिक्षण मे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विभिन्न विषयो एवं पहलुओ पर एक रिफ्रेशर ट्रेनिंग़ प्रदान किया गया है । जिला नोडल अधिकारी अनिल शुक्ला ने कहा कि शासन द्वारा योजना की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। यदि पात्र हितग्राही मरीज के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नही है तो चिकित्सालय मे आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभांवित किया जावे।कई चिकित्सालयो द्वारा आयुष्मान कार्ड से उपचार के अतिरिक्त नगद राशि लिए जाने की शिकायते प्राप्त हो रही है। अत: योजना के दिशानिर्देशो के अनुसार नि:शुल्क उपचार किये जाने तथा किसी भी मरीज से नगद राशि नही लिये जाने के निर्देश दिये गये । शासकीय अस्पतालो के लिये रिजर्व बिमारियो के उपचार मे मरीज को पूर्ण जानकारी दिया जावे तथा यदि उनके द्वारा उपचार हेतु नगद भुगतान किया जाता है तो उसकी रसीद अनिवार्य रूप से दिया जावे तथा ऐसे प्रकरणो में मरीज का सहमति पत्र hand written होना चाहिए। अस्पताल में योजना संबंधी बैनर अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए।क्लेम प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण किया जावे अनावश्यक विलंब किये जाने की स्थिति मे प्रकरण रिजेक्ट किये जा सकते है। भर्ती मरीज को भर्ती के समय आयुष्मान कार्ड प्रस्तुत नही किये जाने की स्थिति मे 72 घंटे की समय सीमा निर्धारित की गयी तथा यदि उक्त कारणो से नगद राशि जमा कराई गई है तो आयुष्मान कार्ड प्रस्तुत करते ही जमा की गई नगद राशि वापस कर दी जावे ।आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में सभी चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ का रजिस्ट्रेशन आगामी 10 दिवस में पूर्ण कराए।