भिलाई। 02 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई के एमआईसी मेंबर विद्युत एवं वाहन शाखा प्रभारी लालचंद वर्मा ने एमआईसी कक्ष में निगम के सभी 5 जोन के अधिकारियों, सुपरवाइजरो की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा में पाया गया कि सभी जोन की जेसीबी, डंफर, सेक्शन यूनिट, जेटिंग मशीन, ड्राइवर, हेल्पर, डीजल सहित स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क दिया जा रहा है। इसी प्रकार सभी जोन की एलिवेटर को ड्राइवर, हेल्पर, सहित निशुल्क विद्युत ठेकेदार को दिया जा रहा है। इससे प्रभारी लालचंद वर्मा बहुत नाराज हुए और कहा कि नगर निगम को आप लोग इस प्रकार आर्थिक नुकसान कैसे पहुंचा सकते हो। यही कारण है कि आप लोगों का वेतन समय पर नहीं हो पाता। ऐसा नहीं चलेगा तुरंत सभी गाड़ियों को स्वस्थ विभाग से हटाओ। स्वास्थ्य ठेकेदार एवं विद्युत ठेकेदार अपनी व्यवस्था खुद करेगा। प्रभारी लालचंद वर्मा ने निगम की ऐसी सभी 32 गाड़ियों को जो 15 वर्ष से 25 वर्ष हो गई है। आज भी सभी गाड़ियों को संधारण करा कर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है, इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। इसलिए सभी को नीलाम कर नई गाड़ी खरीदने का प्रस्ताव बनाने को कहा। श्री वर्मा ने 15 वित्त से नगर निगम के सभी अधिकारियों के लिए ई वी वाहन खरीदने का भी प्रस्ताव बनाने को कहा है इससे निगम को डीजल पेट्रोल का बचत होगा। समीक्षा बैठक में यह बात भी सामने आई कि फॉगिंग मशीन का उपयोग प्रतिदिन बंगलो में किया जाता है, जिसे सभी वार्डों में भी फॉगिंग मशीन चलाने का निर्देश दिए एवं फागिंग मशीन एवं स्वीपिंग मशीन को अगले सत्र के टेंडर में स्वास्थ्य विभाग को देने को भी कहा गया। प्रभारी लालचंद वर्मा ने नगर निगम में चल रहे सभी गाड़ियों पर जीपीएस लगाने के लिए एजेंसी को नियुक्त करने का भी प्रस्ताव दिए हैं। जिससे कौन सी गाड़ी कहां चल रही है पता लगाया जा सके। एवं जीपीएस खराब होने की स्थिति में मेंटेनेंस का कार्य एजेंसी कर सके। इसी प्रकार सभी गाड़ियों का संधारण समय पर करने को भी कहा है। बैठक में वाहन शाखा के सचिव प्रभारी वेश राम सिंह, शशिकांत वर्मा, अर्पित बंजारे, श्री मेश्राम उपस्थित थे।