भिलाई 8 दिसंबर 2023। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डा. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारी डा.अनिल कुमार शुक्ला और उनकी टीम के द्वारा स्पर्श हास्पिटल भिलाई में मरीजों को योजनान्तर्गत निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं के संबंध निरीक्षण किया गया है।निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में योजना के दिशा निर्देशों का ओपीडी वेटिंग एरिया में डिस्प्ले ,चिकित्सालय परिसर एवं वार्ड में स्वच्छता, आई सी यू , आपरेशन थियेटर का निरीक्षण भी किया गया। चिकित्सालय संचालक को मरीजों के नियमानुसार योजना का लाभ प्रदान करने तथा योजनान्तर्गत भर्ती मरीजों से किसी भी प्रकार से नगद राशि नही लिए जाने तथा टोल फ्री नंबर 104/ 14555 एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में पहली बार नोडल अधिकारी और उनकी टीम के द्वारा सभी नर्सिंग होम,क्लीनिक ,हॉस्पिटल की जांच की जा रही हैं। डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि यह जांच सभी रूटीन में है, किसी से कोई इंटेंशन नहीं है। सभी क्लीनिक एवं हॉस्पिटलों के संचालकों से आग्रह किए हैं कि अपने कागजात दुरुस्त रखें और जरूरत पड़े तो जांच के दौरान दिखाएं। चाहे वह हॉस्पिटल छोटा हो या बड़ा नियम कानून सभी के लिए एक है। यह कार्रवाई नियमतः चलते रहेगी।