भिलाई। 07 दिसम्बर, 2024, (सीजी संदेश) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ. भुनेश्वर कठौतिया, बी ईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम, एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास मितानिन एरिया समन्वयक श्रीमती शमीम बानो ने निक्षय निरामय वयोवृद्ध स्वास्थ्य कार्यक्रम जो 7 दिसंबर से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में शुरू हो रहा है ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक, ए एन एम व एम पी डब्लू ओर मितानिन प्रेरकों ओर मितानिनो को उसका प्रशिक्षण दिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ भूमिका वर्मा के मार्गदर्शन में पूरे जिले में अभियान चलाया जाएगा बी ई टी ओर स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि 100 दिवस कार्यक्रम चलेगा चार चरणों में होगा प्रथम चरण में सर्वेक्षण होगा जिसमें गर्भवती माताओं की पहचान, टी बी, कुष्ठ, मलेरिया, बी पी, शुगर, मोतियाबिंद, बहरापन, डायलैसिस, कैंसर, आयुष्मान कार्ड बना अथवा नहीं,कुपोषण, उपकरणों की आवश्यकता जैसे चशमा, छडी, वाकर, इत्यादि, असक्षम व्यक्ति, व्यसन की जानकारी इत्यादि की जानकारी एकत्र करेंगे इसमें पहले शंकास्पद टी बी, कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनका शिविर आयोजित कर निशुल्क एक्स-रे, बलगम जांच, मलेरिया रोगी की पहचान, वयोवृद्ध की सूची बनाकर उनके उपकरणों की आवश्यकता पर निशुल्क जांच शिविर होंगे इस कार्यक्रम की सफलता के प्रत्येक दल में दो सदस्य रहेंगे प्रति दिन 15घरो सर्वेक्षण करेंगे सम्पूर्ण जानकारी व्यक्ति के स्वास्थ्य संबंधित एकत्र होगी जिससे उनके लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने कहा कि मितानिन पारा मोहल्ले में कार्य सम्पादित करती है शासन प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील होकर उनके लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने व उचित इलाज उपचार व निदान निशुल्क दवा वितरण इत्यादि के लिए निक्षय निरामय वयोवृद्ध स्वास्थ्य कार्यक्रम कभी सफल होगा प्रशिक्षण के दौरानटी बी एच बी राहुल यादव एन एम ए जे डी मानिकपुरी, अजय देवगन, शैलेन्द्र पाल, एम के साहू ,पी आर साहू सतरूपा निर्मल कर कांति विभोर श्रीमती सुनीता बिनिया शकुन साहू श्रीमती प्रतिमा वर्मा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक व मितानिन प्रेरक व मितानिन गण उपस्थित रहे।