भिलाई 14 जनवरी 2024। स्वर्गीय कृष्णा चौधरी स्मृति रात्रि कालीन मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन 15 जनवरी को शांति नगर दशहरा मैदान में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता वैशाली नगर के समस्त वार्डों के मध्य आयोजित की जाती है। वार्ड में निवासरत व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। प्रथम चरण में नॉकआउट मैच खेला जाएगा। द्वितीय चरण में लीग मैच खेले जाएंगे। लीग मैचों में वार्ड के बाहर से दो खिलाड़ी को मैच में खिला सकते हैं।समस्त खिलाड़ियों को टी शर्ट समाजसेवी फकरुद्दीन द्वारा दिया जायेगा। पहला मैच पार्ट 23 घासीदास नगर एवं वार्ड 5 कोसा नगर के मध्य ,दूसरा मैच दूसरा मैच वार्ड 8 कृष्णा नगर एवं वार्ड 11 फरीदनगर के मध्य ,तीसरा मैच वार्ड 18 कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी एवं वार्ड 14 शांति नगर के मध्य खेला जाएगा।पहले चरण के मैच 8 ओवर के खेले जाएंगे। उक्त जानकारी संयोजक ललित मोहन ने दी है।