भिलाई 4 जनवरी 2023। बदले मौसम के असर ने नवजात शिशुओं को हो सकता विंटर डायरिया और निमोनिया इसलिए विशेष ध्यान रखना चाहिए। उक्त बाते विशेष टीकाकरण सत्रो के निरीक्षण मे पहुंचे बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने नवजतो शिशुओं के माताओ से कहा कि उन्हें गर्म कपडे ओर रूम हिटर वाले तापमान में रखना चाहिए। सैय्यद असलम ने हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर पचपेडी ,आंगनबाड़ी केंद्र क्रंमाक 1ओर ग्राम अकलोरडीह मे आए शिशुवती माताओ को बताया कि ऐसे मौसम विंटर डायरिया का वायरस एक्टिव होता है। नवजतो सहित बडो मे भी पाचन क्रिया प्रभावित होती है। बच्चे हरे ओर पंचरंगी मल बार बार करते है, ऐसे मे माताए उन्हें नियमित स्तनपान कराती रहे। ठंड और सरर्द हवाओं से बचाने उचित होगा, क्योंकि निमोनिया का वारयस भी तेजी के साथ अपना कार्य ऐसे मौसम मे करता है। चिकित्सकों के सलाह अनुसार उनको दवा जरूर दे, स्वयं भी माताए अपने को ठंड से बचाए। गर्म कपडे,टोपे और शाल का इस्तेमाल कर सकते है। घरो मे गोरसी अथवा अलावा का सहारा ले सकते है। वैसे नवजतो को निमोनिया से बचाने पी सी वी वैक्सीन, विंटर डायरिया व दस्त से बचने रोटा वैक्सीन दिया जा रहा है। सभी आंगबाडी केंद्रों मे एंव हेल्थ सेंटरों मे ओ आर एस घोल उपलब्ध है।शिशु रोग विशेषज्ञ व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि बताया कि ठंड के दिनो मे विंटर डायरिया ओर निमोनिया के खतरे से माताओ को जागरूक रहना चाहिए।इस समय बच्चों को सर्दी जुकाम ओर बुखार के साथ उल्टी दस्त होने लगती है,जिससे शरीर मे निर्जलीकरण हो जाता है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा व मेडिकल आफिसर डॉक्टर भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि रोटा ओर नोरा वायरस के कारण ऐसा होता है नवजतो के टीकाकरण मे रोटा टीका इसलिए शामिल किया गया है। ताकि दस्त से नवजतो की मृत्यु रोकी जा सके। निमोनिया के लक्षण मां को पहचानने के लिए जरूरी है कि पसली धसना अथवा सांस तेज चलने और छत्तीसगढ़ में हुलसी आना या बच्चों का दूध नही पिना पर ध्यान रखना होगा। मितानीनो ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य संयोजिका को इस संदर्भ मे प्रशिक्षण दिया गया है।इस स्थिति मे उनसे तत्काल सम्पर्क कर चिकित्सकों के पास बच्चों को जांच कराने ले जाना चाहिए।
नवजात शिशुओं को हो सकता है विंटर निमोनिया और डायरिया,,,,, ठंड और सर्दी से बचाने के लिए उचित तरीके से करें उपाय,,, डॉक्टरों ने दिए सलाह

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment