भिलाई। 27 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के द्वारा संघ कार्यालय सेक्टर 6 में नववर्ष एवं मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया गया। संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष एवं मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में संयंत्र के सभी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। संघ के महामंत्री ने कर्मचारियों को तिल का लड्डू खिलाकर मुँह मीठा करवाया। सभी ने एक साथ संकल्प लिया कि आगे भी मिलजुलकर संयंत्र के विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष करेंगे और कर्मचारियों के हितों की रक्षा कीं लड़ाई लड़ते रहेंगे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के उपाध्यक्ष डिल्ली राव, सुधीर गडेवाल, जगजीत सिंह, मृगेंद्र कुमार, संयुक्त महामंत्री प्रदीप कुमार पाल, अनिल गजभिये, राजनारायन सिंह, जोगेंद्र कुमार, भूपेन्द्र बंजारे सचिव अखिलेश उपाध्याय, संजय कुमार साकुरे, संतोष सिंह, नागराजू, राकेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष रवि चौधरी, सह सचिव घनश्याम साहू, संतोष जगन्नाथ नाले,अनिल शुक्ला,मुरारी कुमार, अनिल राय, विवेक सिंह,।बिवास सिन्हा, जोगा राव, अभय प्रसाद,कृपानंदन राव, रमेश कुहिकर, वेंकट, कृष्णा राव, मनीष गुप्ता एवं अन्य सदस्य कर्मचारी मौजूद थे।
1



