भिलाई। 27 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : नेवई थाना पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले दो आरोपियों सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना मे प्रयुक्त 02 वाहन, 03 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर बैकुंठधाम मंदिर नर्सरी के पास नेवई में आरोपीयान सुजल सिंह, सोनू साहू उर्फ शेखर व विधि से संघर्षरत बालक को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते हुये पाये जाने पर रेड कर पकडा गया। आरोपीगणों सुजल सिंह के कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी मे मादक पदार्थ गांजा बोरी सहित वजनी 1.238 किलोग्राम कीमती 10,000 रूपये, एक मो0सा हीरो कंपनी का स्पलेंडर प्लस रंग काला पुरानी इस्तेमाली क्रमांक सीजी 07 सी एन 7170 कीमती करीब 40,000 रू , एक मोबाइल एप्पल कंपनी आई फोन 15 पुरानी इस्तेमाली कीमती 30,000 कुल कीमती 80,000 रूपये आरोपी 2- सोनू साहू उर्फ शेखर के कब्जे से मो0सा स्पलेंडर प्लस हीरो कंपनी काला रंग का सीजी 07 सी क्यू 3859 कीमती 40,000 रू, गांजा बिक्री का नगदी रकम 1000 रू, एक पुराना इस्तेमाली ओप्पो कंपनी का रिनो 21 मोबाइल कीमती 5000 रू कुल 46,000 रूपये, आरोपी 3- एक नाबालिग बालक के कब्जे से गांजा बिक्री का रकम 500 रू एक मोबाइल पोको सी 50 कंपनी का कीमती 4000 रूपये कुल 4500 जुमला कीमती 1,30,500 रूपये को जप्त कर आरोपीगणों को गिरप्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी अभिषेक निवासी सुपेला भिलाई घटना दिनांक से अपने गिरप्तारी के भय से लुक छिप रहा था जिसकी लगातार पता साजी की जा रही थी आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी का ज्यूडिशियल रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमलसिंह सेंगर, उनि महेश्वर लाल देवांगन, सउनि रामचंद्र कंवर, सउनि निगम पात्रे आरक्षक क्र रवि बिसाई का सराहनीय योगदान रहा ।
अप क्र : 216/2025
धारा : 20(ख) 27 (क) N.D.P.S एक्ट
नाम आरोपी:-
1- सुजल सिंह पिता स्व0 सतीश सिंह उम्र 20 साल सा0 स्टेशन मरोदा शिवपारा शीतला तालाब के पास थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग.
2- सोनू उर्फ शेखर साहू उम्र 21 सा0गौतम नगर गुप्ता किराना स्टोर्स के पास सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग छ.ग
3- एक नाबालिग बालक
अवैध नशे के परिवहन एवं बिक्री पर दुर्ग पुलिस की लगातार जारी रहेगी कार्यवाही।
नेवई पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गांजा बेचने वाले दो आरोपियों सहित एक नाबालिग को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment