रायपुर। 16 दिसम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : नेहरू नगर रेसीडेंट्स एसोसिएशन द्वारा 16 दिसंबर को नेहरू नगर ईस्ट और वेस्ट के दौरे में देखा गया कि सड़क किनारे कई जगहों में बड़े और छोटे पत्थरो और गाजर घांस सड़क को बाधित कर रहे है ,इनको चिन्हांकित किये ,तद्पश्चात निगम के सफाई विभाग को फोन पर चर्चा की गई , निगम द्वारा तत्काल कर्मी को भेजा, इनको साथ ले कर स्थान दिखाया गया है, कार्य मंगलवार 18 दिसंबर से प्रारंभ किया जाएगा ऐसी संभावना है । विदित है कि एसोसिएशन नेहरू नगर की खराब सड़कों और नालियों के संधारण हेतु प्रयासरत है , सर्वेक्षण पश्चात निगम को चिन्हांकित स्थानों की जानकारी दे कर कार्य हेतु निवेदन किया जा सकेगा । एसोसिएशन की ओर से महासचिव देविंदर भाटिया, उपाध्यक्ष बसन्त चौबे, संयुक्त सचिव सतीश अग्रवाल उपस्थित थे ।