भिलाई। 29 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल खपरी, भिलाई में 27 सितम्बर को नवरात्रि उत्सव बड़े धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर माँ दुर्गा की स्तुति आरती और रावण दहन का आयोजन किया गया, जो कि बुराई पर अच्छाई की प्रतिक है। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियो शिक्षको अभिभावको और अतिथियों ने मिलकर डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर समस्त वातावरण उत्साहपूर्ण बना दिया। विद्यालय द्वारा आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुस्कार प्रदान किए जाएंगे। 28 सितंबर को विद्यालय मे विद्यार्थी का राष्ट्रव्यापी मूल्यांकन परीक्षा (स्कोररू परीक्षा) भी संपन्न हुआ। जो पूरे देश में आयोजित किया गया तीसरी से ग्यारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने पूरे मनोयोग से भाग लिया। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, का मूल्यांकन करना और उन्हें उच्चतर उपलब्धियां के लिए तैयार करना है। इसमे इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदर्शन करने विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन पुरस्कारों में 20% तक छात्रवृति, इलेक्ट्रानिक उपकरण तथा एक वर्ष के शैक्षणिक व्यय हेतु सभी विद्यार्थि नकद प्रोत्साहन शामिल है। विद्यालया की प्राचार्या श्रीमती अंशु मिश्रा ने कहा कि नवरात्रि उत्सव जैसे सांस्कृतिक क्रार्यक्रम और स्कोर परीक्षा जैसी क्षिणिक गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। और सांस्कृतिक और भारतीय परंपरा से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओ परीक्षा में मदद करती है। हमारा प्रयास है कि हम श्रेष्ठ प्रदर्शन करे।
चैतन्य टेक्नो स्कूल, खपरी दुर्ग मे नवरात्री एवं विद्यार्थी मूल्यांकन परीक्षा उत्सव का हुआ आयोजन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment