भिलाई। 28 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : स्पोर्ट्स हब दुर्ग जिले की खेलधानी पुरई में नेशनल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में पूरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में अंडर-14 एज ग्रुप के बॉयज प्लेयर्स ने भाग लिया। अपने-अपने जिले से सलेक्ट होकर पुरई के नेशनल कैंप के लिए पहुंचे प्लेयर्स ने 09 दिनों तक दमखम दिखाया। इस दौरान नेशनल से लेकर इंटरनेशनल प्लेयर्स और खो-खो के नामचीन प्रशिक्षकों के द्वारा प्लेयर्स को ट्रेनिंग दी गई।
छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो-खो संघ के तत्वावधान में सब जूनियर अंडर-14 नेशनल कोचिंग कैंप का आयोजन सत्या खो-खो क्लब पुरई के संयोजन और नेतृत्व में आयोजित किया गया। यह कैंप 21 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है।
सत्या खो-खो क्लब पुरई के संरक्षक और लीड कोच भुनेश्वर साहू ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि नेशनल के लिए कोचिंग कैंप की मेजबानी खेलधानी दुर्ग जिले को मिली है। इसके लिए हम लोगों ने काफी मेहनत की। अलग-अलग जिलों से सलेक्ट होकर पहुंचे प्लेयर्स को हमारी अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा तराशने और उनके खेल कौशल को निखारने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि अब हम नेशनल कोचिंग कैंप से आगे बढ़ते हुए नेशनल और फिर इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी दुर्ग जिले में कराई जा सके। इसलिए हमारी टीम और प्रशिक्षक भरसक प्रयास कर रहे है।
सात जिले के 30 प्लेयर पहुंचे
मुख्य कोच भुनेश्वर साहू ने बताया कि कोचिंग कैंप से पहले हरेक जिले में प्लेयर्स का सलेक्शन किया गया। ताकि हर जिले से बेहतर प्लेयर निकलकर आ पाए। यहां प्रदेश भर के चुनिंदा प्लेयर्स को ही मौका मिल पाया। उन्होंने बताया कि कैंप में नारायणपुर, कांकेर, रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और दुर्ग जिले के सलेक्टेड प्लेयर्स ने कैंप में हिस्सा लिया। कैंप में कुल 30 प्लेयर्स ने हिस्सा लिया।
हरियाणा में होगा नेशनल टूर्नामेंट
भुनेश्वर साहू ने बताया कि कैंप के लिए सलेक्टर्स द्वारा छत्तीसगढ़ की टीम का गठन शीघ्र किया जाएगा। सलेक्टेड टीम नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी। 35वीं नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आगामी 31 जनवरी से लेकर चार फरवरी तक किया जाएगा।
इनकी रही महती भूमिका
इस नेशनल कैंप में पुरई के सरपंच डोमार सिंह साहू, उप सरपंच शीतला ठाकुर, सत्या खो-खो क्लब के अध्यक्ष गुलाब साहू, सत्या खो-खो क्लब के उपाध्यक्ष शिवकुमार साहू और साहू समाज के अध्यक्ष दीनानाथ साहू, सुखित राम यादव, क्लब के संरक्षक और ग्राम के पंच छबिलाल साहू, बिसौहा राम पटेल, बलदाऊ राम साहू, खो-खो नेशनल-इंटरनेशनल प्लेयर्स, निर्णायक, प्रशिक्षक और पुरई सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
खो-खो की बारीकी से कराया अवगत, डेली हुए मैच
जनरल सर्किट ट्रेनिंग, स्पेसिफिक सर्किट ट्रेनिंग, ऑन बॉडी स्ट्रैंथ एक्सरसाइज, लैडर एक्सरसाइज, एजिलिटी एक्सरसाइज, स्टेयर रनिंग, वेट ट्रेनिंग जैसी अति महत्तवपूर्ण ट्रेनिंग दी गई। साथ ही रोजाना कम से कम दो-दो मैच कराए गए। इसमें क्लब के सीनियर प्लेयर और कोच थालेश्वर साहू, मोरध्वज पटेल, गजेन्द्र साहू और ठाकुर राम साहू की अहम भूमिका रही।



