भिलाई 30 दिसंबर 2024 ।श्री गुरु गोविंद सिंघ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन रविवार को निकाला गया। गुरु रामदास गुरुद्वारा, न्यू खुर्सीपार से गुरुग्रंथ को पालकी पर सवार कर पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन शुरू किया गया। वहां से पावर हाउस चौक, टाउनशिप में सेक्टर-6 गुरुद्वारा तक सिख से लेकर पूरे शहर में भ्रमण किया गया।
समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह स्टॉल लगाकर लंगर बांटा गया। सेक्टर-4 चौक पर यूथ सिख सेवा समिति, भिलाई ने शिक्षा का लंगर भी लगाया। इस पंडाल में बच्चों की शिक्षा के लिए अनूठी पहल की गई थी। समिति के सदस्यों ने ड्राइंग कॉपी, स्लेट, कम्पाक्स बॉक्स, रबर पेंसिल आदि के 3000 पैकेट लाए थे, जिन्हें नगर कीर्तन में शामिल हर जाति, धर्म, समाज के बच्चों के बांटते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इधर नगर कीर्तन में पंज प्यारे साहिबान, कीरपान, पंजा निशान साहिब और पालकी साहिब की अगुवाई में संगत पालकी की राह में फूल बरसाते रहे।
इस दौरान बच्चों से लेकर युवाओं का गतका प्रदर्शन से लोगों को धर्म की रक्षा का संदेश देते रहे। आखिर में सेक्टर 6 गुरुद्वारा गुरु सिंग सभा में अरदास के बाद नगर कीर्तन का समापन हुआ। आयोजन छग सिख पंचायत दुर्ग-भिलाई के नेतृत्व में किया गया है। सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल , महासचिव गुरुनाम सिंह , यूथ सिख सेवा समिति अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू , महासचिव मलकीत सिंह लल्लू, सहित अन्य लोगों ने अपनी सेवाएं दी।