भिलाई 10 अक्टूबर 2025। नगर निगम के महापौर नीरज पाल को अखिल भारतीय महापौर परिषद के सचिव नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति मनोज गुप्ता ने अखिल भारतीय महापौर परिषद (AICM) की नवनिर्वाचित अध्यक्ष चेयरमेन श्रीमति रेणु बाला गुप्ता के द्वारा कार्यकुशलता एवम् दक्षता को देखते सचिव पद पर पर मनोनयन किया गया है।यह मनोनयन आपके समर्पण, नेतृत्व क्षमता तथा नगरीय शासन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि संगठन में आपकी भूमिका (AICM) के उद्देश्यों को और अधिक सशक्त बनाएगी तथा संस्था को उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेगी। इस नये दायित्व केो जिम्मेदारी से निभाएंगे। उनकी इस नियुक्ति पर पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सशक्त हस्ताक्षर , पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के मजबूत सिपाही , हम सबके लाडले , इस्पात नगरी भिलाई के फौलादी(लेकिन कोमल मन) महापौर , भिलाई को छत्तीसगढ़ के मानचित्र में अलग ही पहचान दिलवाने वाले भाई नीरज पाल को ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ मेयर संगठन के राष्ट्रीय सचिव बनाएं जाने पर बहुत बहुत बधाई अशेष शुभकामनाएं। माँ महामाया आपको उत्तरोतर उन्नति पथ पर अग्रसर करे।
महापौर नीरज पाल को अखिल भारतीय महापौर परिषद के सचिव की नई जिम्मेदारी ,,,,,, जिसको जो चाहा वह बनवाए ,पूर्व ओएसडी में दी बधाई

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment