भिलाई 18 दिसंबर 2024/ बाबा गुरू घासीदास के 268वें जयंती समारोह सतनाम भवन भिलाई में सांसद विजय बघेल ने समाज को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर बेबाकी से बात रखी। श्री बघेल ने कहा कि 35 साल पहले सतनाम भवन का निर्माण हुआ था आज यहां 48 गरीब विद्यार्थी यहां अध्यनरत है । समाज अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरीके से निभा रहा हैं। संतो के संत थे गुरु घासीदास, आज हम उनकी जयंती सभी लोग मना रहे हैं। समाज के युवक यूतियों का परिचय सम्मेलन हुआ यह बहुत ही अच्छी बात है जल्द से जल्द वह परिणय सूत्र में बंधे ,हमारी शुभकामनाएं हैं। परिचय सम्मेलन में लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया। जिनकी पूरी सामाजिक गतिविधि समाज के किताब में दर्ज है जिसका आज विमोचन किया गया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि किसी राजनीतिक व्यक्ति के राजनीतिक इशारे पर नहीं चलना चाहिए। इससे समाज को भारी नुकसान होता है । आज कई निर्दोष बलौदा बाजार के मामले में जेल बंद है।
बाबा ने समरसता का रास्ता बताया है गुरु घासीदास बाबा जब जन्म लिए थे तब की स्थिति बहुत ही विकराल थी चारों तरफ छुआछूत फैला हुआ था। बाबा ने इस इसे दूर करते हुए एक रास्ता दिखाया, जिस रास्ते पर हम सब चल रहे है और चलते रहना है। इस अवसर पर समाज के कई लोगों का सांसद विजय बघेल ने सम्मान किया। अध्यक्ष आरडी देशलहरा , सांवलाराम डहरे, हेमंत बंजारे सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।सांसद विजय बघल ने जैतखाम में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।