भिलाई 27 दिसंबर 2024। नई दिल्ली में भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा 40 वां राष्ट्रीय अधिवेशन झरोदा बुराड़ी के पास पंचशील आश्रम में आयोजित था। जिसमें दुर्ग जिले से समाजसेवी रामकुमार साहू को महात्मा ज्योतिबा फुले फेलोशिप अवार्ड 2024 एवं कराटे मास्टर हरिश साहू को भगवान बुद्ध फेलोशिप अवार्ड 2024 से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एस पी सुमनाक्षर द्वारा प्रांत अध्यक्ष जे पी बंजारे ‘ज्वाला ‘ की अनुशंसा पर की गई। रामकुमार साहू पिछले 25 वर्षों से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं एवं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, कंबल वितरण, वस्त्रदान, मरीजों को फल वितरण एवं गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता प्रदान करते आ रहे हैं। इसी प्रकार हरीश साहू भी समाज सेवा के साथ-साथ एक कथा वाचक एवं कराटे मास्टर हैं जो कि नारियों की सुरक्षा हेतु उन्हें निशुल्क कराटे प्रशिक्षण देते हैं। दिल्ली से अवार्ड प्राप्त कर वापस आने पर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने रामकुमार साहू एवं हरीश साहू को उनकी इस उपलब्धियां पर बहुत-बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि छत्तीसगढ़ सहित दुर्ग जिले के लिए यह बहुत गौरव की बात है। आप लोग निरंतर समाज की सेवा करते रहिए। आप दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। मानव सेवा ही असली सेवा व धर्म है।
फैलोशिप अवार्ड प्राप्त करने पर रामकुमार साहू एवं हरीश साहू का सांसद विजय बघेल ने किया सम्मान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment