भिलाई। 05 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ की लोक कला और संस्कृति को समर्पित महान लोकगायक दाऊ खुमान साव की स्मृति में एक भव्य सुरता खुमान साव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खुमान साव के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। समारोह में “खुमान संगीत” की प्रभावशाली प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि विजय बघेल, सांसद – दुर्ग लोकसभा, ने खुमान साव के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समारोह में विशिष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति में दाऊ खुमान साव का योगदान अमूल्य है। उनका संगीत आज भी जन-जन के मन को झंकृत करता है। हमें गर्व है कि हमारे समाज में ऐसे रत्न हुए हैं। विशेष सम्मान से विभूषित किए गए कलाकारों में शामिल हैं:
स्व. लता खापर्डे स्मृति सम्मान – श्रीमती भगवती साहू (लोक गायिका)
स्व. सफीन दास मानिकपुरी स्मृति सम्मान – जागेश्वर साहू (खेरदा)
खेरदा पुष्पा साहू कृत लोक सांस्कृतिक मंच – नवा किसान रामनगर, भिलाई
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्या भसीन ने की एवं विशिष्ट अतिथियों में महेश वर्मा खिलावन साहू, राजकुमार साव, रजनी रजक, तुकाराम ठाकुर, संतोष मोर्या, नंदकुमार कश्यप, सुंदर साहू, संजय साहू, बी. आर. डड़सेना एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान सांसद बघेल ने खुमान जी के प्रसिद्ध गीत “मोर संग चलो गा” का गायन कर सभी को भावविभोर कर दिया। संरक्षक मण्डल : पद्मश्री डॉ. आर. एस. बारले, शंकर हिरवानी, देवेंद्र उर्वशा
कार्यकारिणी सदस्यगण :
अध्यक्ष: सुरेंद्र कुमार साहू
उपाध्यक्ष: दुजराम साहू
सचिव: सुरेंद्र ठाकुर
अन्य: उपासना, उर्वशी, भावना पटेल
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों एवं रामनगर के समस्त नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा।