भिलाई10 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने पार्षद महेश वर्मा के साथ लिम्हा तालाब का निरीक्षण किया।
सांसद एवं आयुक्त ने जोन 01 नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब एवं लिम्हा तालाब का निरीक्षण करते हुए तालाबो की साफ-सफाई एवं जलकुम्भी को हटाये जाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किया हैं। साथ ही निगम क्षेत्र के अन्य तालाबों में जहां-जहां जलकुम्भी है, उसे भी प्राथमिकता के साथ हटाने कहा गया है। आगामी दिनों में छठ तालाबों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने कहा गया है। दिवाली के तुरंत बाद छठ पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसमें तालाबों में छठ मईया की पूजा-अर्चना की जाती है। इस कारण क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ-साथ सभी तालाबों का पूजा के लिए विशेष सफाई करने के निर्देश दिए है। भ्रमण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक अंकित सक्सेना, क्रिस्टोफर पॉल उपस्थित रहे।