भिलाई। 05 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : चोरी के आरोपी मां बेटे को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला गणेश नगर जामुल स्थित मकान में चोरी करने का है। घटना 1 महीने पहले की है। प्राथी के सूने मकान का फायदा उठा कर आरोपी ने 1,50,000 रूपये की चोरी की थी और चोरी के जेवरात अपनी मां को दिया था, आरोपी की मां चोरी के माल को खपाने का काम करती थी। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का जेवरात कीमती 5,50,000/- रूपये खुर्सीपार एवं दंतेवाड़ा से बरामद किया है। और न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुदर्शन कुमार कुर्रे निवासी गणेश नगर जामुल द्वारा थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 जुलाई 2025 को वह अपने परिवार को लेकर बलौदाबाजार गया था। दूसरे दिन घर आने पर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर देखने पता पता चला कि आलमारी में रखे सोने चांदी का जेवरात कीमती करीबन 1,50,000 रूपये को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही दीशु जगत एवं दीशू जगत की माता अनुराधा जगत को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पर पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे किन्तु जब बारिकी से पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर चोरी करना स्वीकार किये। चोरी की गई जेवरात में से कुछ तो अपने पास रखे थे एवं कुछ सोना चांदी बिक्री कर आईफोन खरीदी किया था व कुछ जेवरात को दंतेवाड़ा में गिरवी व बिक्री किये थे जिसे दंतेवाड़ा पुलिस टीम भेज कर बरामद किया गया है। इस प्रकार कुल कीमती 5,50,000 रूपये करीबन बरामद किया गया। आरोपीयो को 05 सितंबर को गिरफ्तर कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल भेजा गया।इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफूज खान, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, तिरिथ बंजारे, रूपनारायण बाजपेयी, चंदन सिंह का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्रमांक : 686/25
धारा : 331(4), 305, 3(5) बीएनएस
जप्त:- सोने चांदी का जेवरात कीमती 5,50,000 रूपये।
नाम आरोपी :-
(1) दीशु जगत उम्र 20 साल,
(2) श्रीमती अनुराधा जगत उम्र 42 साल निवासी क्रांति मार्केट गुड्डू खान के घर के पास जोन-3 खुर्सीपार जिला-दुर्ग।



