दुर्ग 23 सितंबर 2025 । जन जागरण दुर्गोत्सव समिति द्वारा विराट नगर बोरसी में आयोजित नवरात्रि उत्सव एक प्रमुख धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन पिछले चार वर्षों से सफलतापूर्वक किया गया और इस वर्ष बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मां दुर्गा जी की सेवा आराधना की जा रही है। सोमवार 22 सितंबर को कलश स्थापना वह वेदी पूजा पंडित पूर्णानंद तिवारी के पांडित्य में की गई । 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नौ दिवसीय कार्यक्रम में 23 सितंबर को रात्रि 9 बजे गरबा नृत्य,24 बुधवार को नृत्य प्रतियोगिता 12 वर्ष तक के बच्चो के लिए,25 सितंबर गुरुवार अजय शीतला झांकी परिवार अर्जुन्दा द्वारा जस झांकी की प्रस्तुति,26 को नृत्य प्रतियोगिता 13 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए,27 सितंबर शनिवार को लोक संध्या मंडली रायपुर के द्वारा पारंपरिक लोक रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति 28 सितंबर रविवार को सभी उम्र के बच्चों के लिए रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता 29 सितंबर सोमवार को महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति एवं महा अष्टमी को हवन प्रातः 9:00 बजे से कन्या भोज व महा भंडारा का आयोजन होगा । संस्था के अध्यक्ष किशोर शर्मा व सचिव महाबीर साहू ने संयुक्त रूप से बताया की 30 सितंबर को विशेष आयोजन भक्ति संध्या में बच्चों द्वारा कंठस्थ मंत्रोपचार प्रतियोगिता 7:30 बजे से व महिलाएं बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। 1 अक्टूबर महानवमी बुधवार को खेल प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण एवं 2अक्टूबर को झांकी एवं माता जी की मूर्ति को विसर्जित किया जाएगा
*देवी स्थापना*: नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित गई और नौ दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना होगी।भक्ति संध्या*: रात में भजन और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसमें भक्त देवी की भक्ति में लीन होते हैं।नृत्य प्रतियोगिता*: गरबा और अन्य पारंपरिक नृत्यों की प्रतियोगिता आयोजित होगी।हवन पूजन*: नवरात्रि के अंतिम दिन हवन पूजन व पूर्णाहुति के बाद महा आरती की जाएगी।*कन्या पूजन और महा भंडारा*: अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन और महा भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।जन जागरण दुर्गोत्सव समिति के सदस्य नवरात्रि उत्सव को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और यह आयोजन विराट नगर बोरसी के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन है ।इस आयोजन को वृहद व सफल बनाने समिति के सरक्षक-ए.डी. टंडन,डॉ.के.के.पाटिल,साजन जोसेफ पोषण लाल साहू अध्यक्ष – किशोर शर्मा उपाध्यक्ष – भोले राम साहू ,भोज लाल हिरवानी, श्रीमती सुमति सिन्हा सचिव – महावीर साहू सहसचिव – डी आर सिन्हा मनेन्द्र साहू कोषाध्यक्ष – विजय यादव सह कोषाध्यक्ष – राकेश साहू , खिलेश साहू, विनय गजपाल सास्कृतिक सचिव – शशि कुमार साहू सांस्कृतिक सह सचिव – खिलावन निषाद, हुमन सिंह ध्रुव सांस्कृतिक सचिव (महिला) – श्रीमती हेमलता साहू सांस्कृतिक सह सचिव -श्रीमती गायत्री हिरवानी, श्रीमती खेम साहू, श्रीमती वर्षा बंजारे, श्रीमती पूनम साहू, श्रीमती वर्षा साहू मिडिया प्रभारी- अशीष ठाकुर, अभिषेक साहू ,लंगर प्रभारी – खिलू राम साहू, सुरेश साहू, ओमप्रकाश तितरमारे ,सलाहकार – एस एल. यादव सौरभ साहू, लालजी यादव, श्रीमती निर्मला यादव, श्रीमती डामिन टंडन, श्रीमती भुनेश्वरी साहू युवा प्रकोष्ठ विजय गोतम, राहूल साहू , खुशाल साहू (आयुष), प्रवीन यादव, शेलेश देवागन, संजय अष्टकर, बलराम यादव, दिनेश साहू, निखिल साहू , अक्षत ठाकुर सहित समस्त बोरसी वासी जुटे हुए हैं।
विराट नगर में विराट रूप में विराजित हुई मां दुर्गा,,,,,,22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होंगे कई आयोजन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



