दुर्ग। 12 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में मानस गान, रामलीला रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम ग्राम कोकडी, भानपुरी, आलबरस में संपन्न हुआ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंडल भाजपा अध्यक्ष गिरेश साहु सहित ग्रामीण अंचल के भाजपा पदाधिकारी सम्मिलित रहे
इस अवसर पर ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति परंपरा और धर्म का विभिन्न स्वरूप वाला देश है हमारा भारत खासकर से अगर हम देखें धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्वरूपों पर आयोजित किया जाता है ग्रामीण परिवेश में धार्मिक आस्था का जीवंत उदाहरण देखने को मिलता है आयोजनों में इस पल का साक्षी बने इससे अच्छा क्या हो सकता है ग्रामीण समितियां लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों को धर्म से जोड़कर रखते हैं इससे उनकी धार्मिक आस्था प्रगाढ़ बने रहती है वरना धर्मांतरण करने वाले लोग धर्मांतरण को लेकर हमेशा तैयार रहते हैं | मैं आयोजन समिति के सदस्यों को और आयोजन कर्ताओं को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और आशा करता हूं लगातार इस प्रकार का आयोजन करते रहे।