भिलाई 3 जनवरी 2025। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई टाउनशिप के समस्याओं के संदर्भ में नगर सेवाएँ विभाग के मुख्य महाप्रबंधक उत्पल दत्ता एवं महाप्रबंधक विष्णु पाठक.महाप्रबंधक आर.के. गर्ग से चर्चा हुई ।संयंत्र में वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या लगभग 10 हजार के आसपास आ चुका है जिनमे टाउनशिप में रहवासियों की संख्या 5 हजार से ज्यादा नहीं है। जबकि भिलाई टाउनशिप में वर्तमान कार्यरत कर्मचारियों की तुलना में अत्याधिक संख्या में मकाने है जिसमे अनेक मकान ख़ाली है इसके अलावा कई मकान अनफिट है और कई अनफिट के कगार में है, फिर भी फिट मकानों की संख्या रहवास बीएसपी कर्मियों से ज्यादा है ।इसके बावजूद वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को आज भी बेहतर आवास सुविधा ,टाउनशिप में साफ एवं सुरक्षित वातावरण से वंचित है एवं शिक्षा सुविधा पूर्ण रूप से निजी स्कूलों के हाथो में है जिनके द्वारा मनमाना फीस वसूला जा रहा है । भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन इन सभी विषय को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों को बेहतर आवास सुविधा, सुरक्षित टाउनशिप वातावरण एवं बेहतर व किफायती शिक्षा सुविधा हेतु कार्य में तेजी लाया जाए ।इस सन्दर्भ में यूनियन आप से निम्न लिखित मुद्दों का तत्काल निराकरण करने की माँग करती है । रिटायरमेंट एवं उनके निर्भर परिवार वालों को लाइसेंस में दिए गए मकान जो की अनफिट घोषित हुए है ऐसे लाइसेंस धारको को समान्तर बेहतर मकानों का आबंटन किया जाए ।650 वर्ग फीट तक के मकानों को लाइसेंस में देने का प्रावधान किया जाए ।सब्जेक्ट टू वेकेशन प्रणाली प्रबंधन द्वारा एकतरफा निर्णय लेकर बंद कर कर्मचारियों के साथ अन्याय किया गया । अत: इसे पुन; चालू किया जाए । सेन्ट्रल एवेन्यू , फारेस्ट एवन्यू एवं गैरेज रोड में मार्ग दर्शक एवं स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड लगवाया जाये।टाउनशिप एरिया में जँहा जँहा साप्ताहिक बाजार लगते है उन जगहों पर आधुनिक सुलभ शौचालयों का प्रावधान किया जाए ।टाउनशिप के सभी सेक्टरो के मकानों का रंग रोहण किया जाए ।सेक्टर 6 एरिया को ख़ाली जगह पर नए भर्ती कर्मचारियों के लिए 3 BHK सर्वसुविधा युक्त मकान बनाकर दिया जाए ।टाउनशिप एरिया में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों में BSP कर्मियों के बच्चो के लिए टयूसन फीस में 50 प्रतिशत की छूट दिया जाए अन्यत: शिक्षा सुविधा की व्यवस्था BSP द्वारा स्वयं संचालित करे ।प्रत्येक सेक्टर में बैक लाइन की सफाई नियमित रूप से चलाया जाए | एवं गटर में ढक्कन लगवाया जाए ।टाउनशिप एरिया में सभी चौक चौराहों, बड़े ग्राउंड एवं साप्ताहिक बाजार एरिया में हाईमास्क लाइटिंग की व्यवस्था किया जाए ।बीएसपी कर्मचारियों के सुविधा के लिए एक से अधिक मकान आबंटित किया गया था ।बी एस पी कर्मचारी ट्यूनस स्कीम के तहत जो भी दो मकान आंबटन कराए हैं उन मकानों की नियमित मेंटेनेंस किया जाए।नगर सेवाएँ विभाग के परिसर के अंदर गार्ड रूम टूट गया है गार्ड रूम के नवीनीकरण कर व्यवस्थित किया जाए ।बैठक में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन से महामन्त्री चन्ना केशवलू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,डिल्ली राव,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, गौरव कुमार उपस्थित थे ।
अधिकारी कर्मचारी से ज्यादा बीएसपी के मकान फिर भी जर्जर मकान में रह रहे कर्मचारी ,,,, प्रबंधन जल्द फैसला ले नहीं होगी कार्रवाई : चन्ना

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment