भिलाई। 24 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : विधायक रिकेश सेन ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग में विधायक प्रतिनिधियों की एक टीम नियुक्त की है जो कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में महिला और बाल विकास में अपनी सक्रिय भूमिका विधायक प्रतिनिधि के रूप में अदा करेगी। इसके अतिरिक्त भिलाई निगम क्षेत्र के फरीद नगर वार्ड-11 के विकास में पार्षद के सामंजस्य से क्षेत्र का एक युवा विधायक प्रतिनिधि के रूप में सक्रियता से कार्य करेगा।
आपको बता दें कि वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सर्वागीण विकास तथा उनके संवैधानिक हितों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं को सुव्यवस्थित ढंग से क्रियान्वित करने संकल्पित महिला एवं बाल विकास विभाग में विधायक प्रतिनिधि के रूप में महिलाओं की एक टीम गठित की है जो कि केंद्र और राज्य शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं पर कार्य सहयोग करते हुए महिला और बालिकाओं को उनका लाभ दिलाने सक्रियता से कार्य करेंगी। विधायक द्वारा प्रतिनिधि के रूप में घोषित टीम में श्रीमती स्नेहा शाह, श्रीमती ललिता पिल्ले, श्रीमती सविता देवी, श्रीमती भारती देशमुख और श्रीमती लक्ष्मी जंघेल को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त भिलाई निगम के फरीद नगर वार्ड-11 में पार्षद के सामंजस्य से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने तथा वार्ड के विकास में विधायक प्रतिनिधि के रूप में किशोर वर्मा को महती जिम्मेदारी दी गई है।