भिलाई नगर, 18 दिसंबर। आज गुरू घासीदास जयंती पर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में गरीबों, बेघरों, वृद्धों, दीन-दुखियों को ठंड से बचाने “कंबल बैंक” की शुरूआत हो गई है। विधायक श्री सेन ने बताया कि कई बार जब हम स्टेशन, सड़क किनारे बसे स्टैंड सहित सार्वजनिक जगहों पर बेघर लोगों को ठंड से बचाने गर्म कपड़े वितरण के लिए जाते हैं तो जरूरी नहीं कि जरूरतमंद उस समय मौजूद हों। इसलिए मैंने शांति नगर जीरो रोड स्थित विधायक कार्यालय में कंबल बैंक का आज शुभारंभ व वितरण प्रारंभ किया है। प्रयास यही है कि जरूरतमंद दीन दुखियों और बेघर लोगों को इस भीषण ठंड से बचाया जा सके। वास्तव में ऐसे लोगों तक कंबल पहुंच सके इसलिए बैंक शुरू किया गया। कार्यालय में ऐसे जरूरतमंद पहुंच कर कंबल प्राप्त कर सकेंगे। गुरु घासीदासजी का मुख्य संदेश “मनखे-मनखे एक समान” है, जिसका अर्थ है सभी मनुष्य बराबर हैं और उनमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। ठंड की ठिठुरन से बचने कंबल की बहुत ज़रूरत होती है, जिनके पास गर्म कपड़े नहीं हैं और वो खरीदने के लिए सक्षम नहीं, जिनको पारिवारिक आर्थिक सहयोग नहीं होता, एकल रूप से वो गुजर बसर कर रहे हैं उनके लिए वैशाली नगर विधानसभा में कंबल बैंक जरूरी सहारा साबित होगा, उन्हें ठंड से बचाएगा। कंबल उन्हें हाइपोथर्मिया और शीतदंश जैसी गंभीर बीमारियों से बचाएगा, उन्हें शारीरिक गर्मी के साथ भावनात्मक सहारा भी देगा। उन्होंने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा में कंबल बैंक एक सामुदायिक या धर्मार्थ पहल है जिसका उद्देश्य सर्दियों के महीनों में गरीब और बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए बैंक से कंबल वितरित करना है। कंबल बैंक से कंबलों को सीधे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। जरूरतमंद निर्धन विधायक कार्यालय कंबल बैंक पहुंच कर कंबल प्राप्त कर सकेंगे। श्री सेन ने बताया कि पहली खेप में बैंक के लिए उन्होंने 5 हजार कंबलों की व्यवस्था की थी। उद्घाटन बाद ही लगभग डेढ़ हजार कंबल का वितरण आज शाम तक किया जा चुका है।
विधायक रिकेश सेन ने कार्यालय में “कंबल बैंक” का किया शुभारंभ, पहली खेप में 5 हजार कंबल वितरण
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



