दुर्ग। 21 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रिसामा में महिला शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत के द्वारा स्व सहायता समूह शक्ति सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने उपस्थिति मातृ शक्तियों को नमन करते हुए नारी सशक्तिकरण को लेकर केंद्र प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की इस अवसर पर जनपद पंचायत के सीईओ शैलेंद्र भगत , डी.ई.ओ, रिचा शर्मा ,सरपंच गीता महानंद, अशोक साहू एवं महिला स्व सहायता समूह की मातृ शक्तियां उपस्थिति रही
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों मिलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर और उनके सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न जनहित कारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर उन्हें लाभ दिला रही है और लगातार विभिन्न अभियान के तहत इन योजनाओं को महतारियों और मातृ शक्तियों के बीच पहुंचने के आयोजन कर रही है अगर महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर होगी निश्चित तौर पर देश के विकास पर उनका एक बहुत बड़ा योगदान होगा लगातार देश के विभिन्न पदों पर महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है भारतीय जनता पार्टी सदैव से समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के जीवन के उत्थान को लेकर प्रतिबद्ध है चाहे वह महिला हो या पुरुष हम सभी का एक ही सपना है कि हमारा देश विकसित और आत्मनिर्भर हो मै इस अवसर पर उपस्थित समस्त मातृ शक्तियों को नमन करता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।



            
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
											
                                
                             