भिलाई। 10 जून, 2025, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव पांडेय की तानाशाही एवं मनमानी के विरोध में लालचंद वर्मा पार्षद एवं एम आई सी मेंबर सभी पार्षद साथियों के साथ एवं कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के सामूहिक नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के पांचवे दिन, भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव धरना स्थल में पहुंचकर, धारना को समर्थन दिए एवं नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव पांडेय को चेतावनी देते हुए कहा कि आयुक्त सरकार एवं जनता की नौकर है और जनता के लिए सही ढंग से काम करें, नहीं तो हमें काम कराना आता है, ठीक करना आता है। आयुक्त राजीव पाण्डेय की अफसर शाही, लाल फीताशाही भिलाई में नहीं चलने देंगे। यहां की जागरूक जनता एवं जनप्रतिनिधि आपको ठीक कर देंगे। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्षदों की मांग क्या है ? बोरिंग कराना, मूलभूत राशि से संधारण कार्य करवाना। 15वें वित्त की राशि को विकास कार्य के लिए देना, स्थल परिवर्तन को नियमता: एम आई सी से पास करना। बीएम शाह एवं चंद्रा मौर्या से परदेसी चौक तक की सड़क को नवीनीकरण करना। यही तो मांग कर रहे हैं, जिसको अनदेखा करना आयुक्त बंद करें वरना खैर नहीं। पार्षद लालचंद वर्मा ने बताया कि आयुक्त को नींद से जगाने, होश में लाने के लिए नगर निगम मुख्यालय के सामने ढोल बजवाया। आयुक्त ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी को चर्चा करने भेजा, जिन्हें हम लोगों ने ज्ञापन (मांग पत्र) सौंप कर तीन दिन का समय देते हुए कहा कि सभी मांगों को पूरा करें नहीं तो, भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव नगर पालिक निगम के महापौर नीरज पाल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर एवं कांग्रेस के सभी एम आई सी के सदस्य, पार्षद, जोन अध्यक्ष, पूर्व एल्डरमैन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं एनएसयूआई, सेवादल, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कलेक्टर साहब से मिलकर, सभी समस्याओं का निराकरण कराने एवं आयुक्त राजीव पांडेय जी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे। धरना स्थल में उपस्थित सभापति गिरवर बंटी साहू, पार्षद राजेश चौधरी, केशव चौबे, सेवन ठाकुर, सुरेश वर्मा, उमेश साहू, के जगदीश, इंजीनियर सलमान, अंजू सिंहा, नरसी नाथ अजय शिर बाविकार, मोहम्मद रफीक, शिखा राय प्रमोद प्रभाकर, आनंद डोंगरे, श्रीमती अनीशा बघेल, पिंकी वर्मा, अनुसूया मरकाम, धनराज पराड, शोएब मोहम्मद खान, युवा कांग्रेस, शशिकांत साहू, जी राजू, डी काम राजू, मोहम्मद अशरफ, श्रीमती तुलसी पटेल, गगन बिहारी त्रिपाठी, फिरोज खान, अतुल साहू, राजेश गुप्ता, विजय विशाल, मो अशरफ, निरंजन बिसाई, प्रमोद यादव, श्रीकांत बारिक, अमरजीत सिंह, श्याम दास वर्मा, युवराज चौरसिया, शशिकांत साहू रमाकांत देश लहरा, अज्जू अहमद चौहान, युवराज चौरसिया, मोहम्मद अशरफ, इंद्रजीत सिंह सैनी अविनाश राणे, सुनील कश्यप, शिखा राय, राजकुमार चौधरी, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।