भिलाई। 24 नवम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : एम.जी.एम.सीनियर सेकेण्डेरी स्कूल सेक्टर-6 में प्री-प्राइमरी तथा प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल का 59वाँ वार्षिक उत्सव “उमंग” 2025 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें लगभग 900 छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति से न केवल मंच की शोभा बढ़ाई बल्कि प्रत्येक दर्शकों के लिए रोमांच का माध्यम बना। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि एलेक्सियोस मार अउसेबियस मेट्रोपोलिटन (मैनेजर बिशप, कलकत्ता डायोसियस) एवं संस्था के अध्यक्ष ने की। तथा मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश बर्मन, रीजनल ऑफिसर (सी.बी.एस.ई, रीजनल ऑफिस, रायपुर), विशिष्ट अतिथि डॉ व्यू चान्ग लियू (भूतपूर्व छात्र, एम.जी.एम.स्कूल) उपस्थित थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में रेव्ह गी वर्गीस कोर इपिस्कोपा, रेव्ह. फादर सुबिन डेनियल कॉरस्पोंडेंट सुरेश जेकब, स्कूल एवं चर्च प्रबंधन समिति के सदस्यगण, प्राचार्य टी.ऐंटो जेकब, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती एलिजाबेथ अनिता राजन, श्रीमती सोमी सजीव, अकादमिक इंचार्ज श्रीमती मीनू जेकब, प्री.प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती एस.जीना एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना गीत के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। छात्रों द्वारा वाद्य यंत्रों की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके पश्चात छात्रों द्वारा ‘आई एम अलाईव थीम’ पर स्वागत एवं प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।श्रीमती अनिता राजन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कॉरस्पोंडेंट सुरेश जेकब ने अपने उद्बोधन में एम. जी.एम. विद्यालय की स्थापना के 60वें वर्ष के उपलक्ष्य पर वार्षिकोत्सव का हिस्सा बन अपने आप को गौरवान्वित महसूस करने की बात कही और इन 60 सालों की गौरवशाली इतिहास पर अपना विचार प्रकट किया।
विशिष्ट अतिथि ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एम.जी.एम. विद्यालय की स्थापना में स्टेफानोस मार यूसेबियस के योगदान पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया विद्यालय का निर्माण करना सिर्फ शिक्षा प्रदान करने तक सीमित नहीं है यह समाज और देश को मजबूत करने के साथ सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर करता है।
स्कूल के प्राचार्य टी. एन्टो जेकब ने सम्माननीय अतिथियों का अभिवादन किया और विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। नए पाठ्यक्रम के अंतर्गत 2025-26 में योगा एवं आर्ट एंड काफ्ट विषय को विधिवत रूप से जोड़ने की बात कही। प्राचार्य द्वारा रचित एवं निर्देशित ‘नृत्य नाटिका’ की प्रस्तुति वार्षिक उत्सव का मुख्य आकर्षण रही। जिसमें उन्होंने भूतपूर्व छात्रों के संस्मरण को रेखांकित करते हुए उनके भावानाओं एवं विचारों के समागम को प्रेषित किया।
कार्यक्रम के दौरान एम.जी.एम. विद्यालय के 60 साल की शानदार विरासत के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके बाद कमशः पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न श्रेणियों के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक और सहशैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया विशेष तौर पर बारहवीं कक्षा से छात्रा स्वरा (विद्यालय स्तर) एवं दसवीं कक्षा से छत्तीगढ़ में तीसरा स्थान प्राप्त छात्रा सलोनी का नाम उल्लेखनीय है। स्कूल पत्रिका का विमोचन एवं स्कूल वेबसाईट का रिनोवेशन किया गया तथा जरूरतमंद छात्रों के लिए स्टेफ फंड दिया गया।
मुख्य अतिथि जगदीश बर्मन ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के बेहतर माहौल, साझा संस्कृति एवं नई शिक्षा नीति पर विचार प्रकट किया उन्होंने विद्यालय के 60वें वर्ष के उपलक्ष्य पर चर्च एवं प्रबंधन समिति को शुभकामनाएँ दी।
विशेष अतिथि डॉ. व्यू चान्ग लियू (भूतपूर्व छात्र, एम.जी.एम.स्कूल) ने अपने भाषण में विद्यालय की पूर्वकालिक एवं गौरवशाली प्रसंगों को स्मरण करते हुए आज की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को सस्नेह स्मृति चिह्न भेंट किया गया। श्रीमती मेरी साजन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात् कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।



