भिलाई 1 मई 2024। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संगठन सचिव अनिल मेश्राम ने छत्तीसगढ़ के सभी नागरिको से अपील करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डा.बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर द्वारा संविधान मे लोकतांत्रिक चुनावी प्रकिया मे एक करोड़पति और एक रिक्शे वाले मेहनतकश मजदूर को मताधिकार का समान अधिकार दिया है। इस संवैधानिक अधिकार के कारण ही वे लोग जो स्वयं को अति पिछड़ा और वंचित समझते रहे वे आज उच्च व संपन्न वर्ग के साथ एक कतार मे खड़े होकर मतदान करते है। आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 से मिले इस अधिकार का सभी नागरिको को स्व स्फूर्त उपयोग करना चाहिए। श्री मेश्राम ने दुर्ग जिले सहित छत्तीसगढ़ के सभी मतदाताओ से जागरुकता का परिचय देते हुए अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने का आह्वान किया है।