भिलाई 29जून 2024। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर क्षेत्र मे आम नागरिकों की मूलभूत समस्याओ को लेकर नगर पालिका निगम भिलाई के पार्षदों का प्रतिनिधिमण्डल नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी श्री विजय शर्मा से नगर सेवा भवन मे मुलाक़ात कर अपने विभिन्न मांगो का ज्ञापन सौपा है। जिसमे प्रमुख रूप से सभी सेक्टरों के बैक लाइन की सफाई,खरपतवार की सफाई, विद्युत लाइन के नीचे के पेड़ो के शाखाओ की छटाई ,क्षति ग्रस्त सिवरेज पाइप लाइन का संधारण, पीने के पानी के पाइप लाइन का संधारण जिससे लोगो को नल से साफ पानी मिले, बरसात के मौसम मे सिवरेज लाइन का जाम होना, , बार बार विद्युत सप्लाई मे अवरोध, स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था ,ठेले खोमचे वालो, मवेशीयो के कारण मुख्य मार्ग एवं मार्किट एरिया मे आवागमन मे बाधा की शिकायत,आवारा कुत्तो का बधियाकरण, विभिन्न सेक्टरों मे सड़को पर हुए गड्डे के कारण दुर्घटना हो रहे है। जिसका संधारण किया जाना आवश्यक है। इन सभी समस्याओ को तत्काल दूर करना जन हित मे आवश्यक है। महाप्रबंधक प्रभारी ने उपस्थित सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया की समस्याओ के समाधान के लिए शीघ्र उचित कदम उठाए जाए। इस अवसर पर नगर पालिका निगम के राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी, जोन प्रभारी राजेश चौधरी, पार्षद अभय सोनी, सुरेश वर्मा, उमेश साहू, मालती ठाकुर, सेवन कुमार, कोमल दास टंडन, महाप्रबंधक विद्युत दिनेश कुमार, उद्यानिकी विभाग के उप महाप्रबंधक डाक्टर एन के जैन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के उपमहप्रबंधक डी सी सिंह, सहायक महाप्रबंधक समन्वय आर के गर्ग आदि उपस्थित थे।
समस्याओं के समाधान करने के लिए नगर सेवा विभाग को सौंपा ज्ञापन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment