भिलाई। 30 मार्च, 2023, (सीजी संदेश) : शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा अतंर्गत जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य विषयक उन्मूखीकरण कार्यक्रम चरोदा में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि नगर निगम भिलाई 3 चरोदा के महापौर निर्मल कौसरे थे।
बीईईटीओ व सुपरवाइजर स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 सैय्यद असलम ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को उनके वार्ड में हितग्राहियों को स्वास्थ्य योजनाएं के क्रियान्वयन ओर निगम अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और युपीएचसी केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलेस सेंटर तथा स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रो में आपसी समन्वय स्थापित कर हितग्राहियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रमुख उद्देश्य था इस अवसर पर महापौर निर्मल कौसरे ने कहा कि नगर निगम चरोदा स्वास्थ्य विभाग के दोनों अस्पतालों में अभी लगभग 20लाख रूपये के साम्रागी उपलब्ध करा रहा है जिसमें मरीजों के उपयोग के उपकारण, बेड शीट, दवाओं के संधारण एवं उचित रखरखाव हेतु रैंक, आलमीरा, सहित विभिन्न आवश्यक सामग्री अस्पताल प्रबंधन की मांग पर देगे। सभी पार्षदों को अपने वार्ड में स्वास्थ्य मूलक सुविधाएं हितग्राहियों के लिए देगे इस अवसर पर पार्षदों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के सूचकांक, प्रगति और क्रियान्वयन की जानकारी सीटी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज ने दी। कार्यक्रम में मेडिकल आफिसर भिलाई डॉ. भुनेश्वर कठौतिया व चरोदा की डॉ. कीर्ति तिर्की ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग कीअपील करते हुए कहा कि मरीज आपके क्षेत्र से आते उन्हें वार्ड में लगने वाले आयुष्मान कार्ड शिविर से अपने कार्ड बनाने और रोग उपचार शिविरों का लाभ उठाने सहयोग करें डाग बाइट (कुत्ते काटने के केस) बढ रहे हैं, वैक्सीन उपलब्ध है लेकिन वार्ड में आवारा कुत्तों का नसबंदी होने पर आवारा कुत्तों की संख्या कम होगी। अपने-अपने वार्ड में हितग्राहियों को राष्ट्रीय टीकाकरण, गर्भवती महिलाओ की जांच, सोनोग्राफी ओर सुरक्षित प्रसव में भी हमारी भूमिका होनी चाहिए वैसे सभी जनप्रतिनिधि समय समय अपना सहयोग स्वास्थ्य कार्यक्रम में देते हैं। कार्यक्रम में शामिल सभी पार्षदों और स्वास्थ्य कर्मियों को उनके सहयोग, सुझाव व योगदान के लिए प्रशिस्त पत्र मुख्य अतिथि निर्मल कौसरे द्वारा देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग चरोदा युपीएचसी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 की ओर से मुख्य अतिथि महापौर निर्मल कौसरे को अभिनंदन पत्र शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम और आभार व्यक्त सीपीएम दुर्ग टार्जन आदिले ने किया कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य, सभी वार्ड के पार्षद व स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती सोनसीर देशलहरे, हेमलता निर्मलकर, श्रीमती विदया कहरे, वर्षा वर्मा, भोज बाई देशमुख, थानेशवरी साहू, नारायण साहू, संजय सेन, मनीष स्वर्णकार, विशाल यादव, अंजू सोनवानी, पी स्वामी, वर्षा सुल्लेरे, संध्या वर्मा, शांता पाटिल, नीना चक्रवर्ती, जितेन्द्र पटेल, देवीला चंद्राकार, देवेन्द्र राजपूत, कोमेश साहू, लीलावती बंजारे, सोशन फिलिप्स, रैनी जैम्बो, प्रिंसी मसीह आदि उपस्थित रहे।