दुर्ग। 18 फरवरी, 2025, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल एवं उपायुक्त नरेन्द्र कुमार बंजारे की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से 07 प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें निगम के विभिन्न आवासीय व्यवसायिक, आवास सह व्यवसायिक योजनाओं में आबंटित भूखण्ड पर भवन निर्माण करने हेतु समयवृद्वि बढ़ाने के लिए 31 मार्च 2025 तक पूर्व में प्रशासक द्वारा वृद्वि की गई राशि को यथावत रखा गया एवं 1 अप्रेल 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिए प्रस्तावित दरों में 50 प्रतिशत की वृद्वि की गई है।
इसी तारतम्य में भूमिगत गैस अथवा पेट्रोलियम लाईन के संबंध में महापौर परिषद के सदस्यो ने विस्तृत चर्चा कर कार्य कराये जाने की सर्व सम्मति से सहमति प्रदान की है। महिलओ के लिए पिंक शौचालय निर्माण को विधिवत ड्राईगं, डिजाईन एवं शर्तो का पूर्ण उल्लेख करते हुए पुनः महापौर परिषद की बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया। तुम्हर शहर तुम्हर जिम्मेदारी के तहत नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत स्थित रामनगर मुक्तिधाम उन्नयन, विकास कार्य एवं रखरखाव के लिए एजेंसी को नागरिको के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान करने प्रकरण को मंजूदी प्रदान की है।
इसी प्रकार जोन-1 अंतर्गत सभी वार्डो में बैडमिंटन ग्राउण्ड का निर्माण वार्ड 7 राधिका नगर, स्लाटर हाउस के पास रिक्त मैदान में ग्राउण्ड निर्माण को पारित किया गया। जोन-4 अंतर्गत सभी वार्डो में बैडमिंटन ग्राउण्ड का निर्माण स्थल को अन्य स्थल पर परिर्वतन कर पुनः महापौर परिषद की बैठक में रखने को कहा गया। नगर पालिक निगम भिलाई जोन कार्यालय जोन क्रं. 03 एवं शिवनाथ विस्तार योजना के मध्य स्थित भूमि के आबंटन माननीय नयायालय में प्रकरण रखा गया, जहां से आदेश विधिवत अभिमत लेकर आगामी महापौर परिषद में प्रस्तुत करने को कहा गया।
बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एन्थोनी, साकेत चंद्रकार, आदित्य सिंह, चंद्रशेखर गंवई, एकांश बंछोर, संदीप निरंकारी, लालचंद वर्मा, केशव चैबे, मालती ठाकुर सहित निगम के जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता वीनिता वर्मा, सहायक अभियंता श्वेता वर्मा आदि उपस्थित रहे।