भिलाई 07अगस्त 2025। 02 से 7 अगस्त तक कोझिकोड (केरला) में चल रही राष्ट्रीय मास्टर्स पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम के मास्टर्स खिलाड़ियों पदक जीतने में सफलता हासिल की है । पुरुष वर्ग: 66 किलो (अंडर-70, मास्टर-3, इक्विप्ड) में श्री अखिलेश पांडेय ने स्क्वाट इवेंट में 115 kg, बेंचप्रेस में 90 kg (रजत पदक) तथा डेडलिफ्ट में 145 kg लिफ्ट कर अपने ग्रुप में कास्य पदक जीता है, पुरुष वर्ग: 105 किलो (अंडर-70, मास्टर-3, इक्विप्ड) में श्री पतंजलि झा ने स्क्वाट इवेंट में 117 kg, बेंचप्रेस में 80 kg (रजत पदक) तथा डेडलिफ्ट में 145 kg लिफ्ट कर अपने ग्रुप में चौथा स्थान प्राप्त किया है,महिला वर्ग: +84 किलो (अंडर-50, मास्टर-1, क्लासिक) में सुश्री पद्मिनी शर्मा ने स्क्वाट इवेंट में 140 kg (रजत पदक), बेंचप्रेस में 67kg (कास्य पदक) तथा डेडलिफ्ट में 145 kg लिफ्ट कर अपने ग्रुप में कास्य पदक जीता है,छत्तीसगढ़ टीम की इस सफलता के लिए टीम के खिलाड़ी कोच/मैनेजर/रेफ़री श्री नस्कर टंडन, श्री महेश पटेल एवं आसिफ़ अली का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इन खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग संघ के संरक्षक श्री जी सुरेश (बाबे), श्री बीएल चंदवानी, श्री एके चौधरी, श्री तुलसी सोनी (कार्यकारी अध्यक्ष), श्री मोहन कृष्णा, श्री वीरेंद्र साथपति, राज्य संघ के महासचिव श्री कृष्णा साहू, डॉ सीएस कुरूप, डॉ हर्षवर्धन, श्री राजेन्द्र सिंह यादव, श्री बुधराम सारंग, श्री संतोष देवांगन (कोषाध्यक्ष), श्री अशोक पिल्ले, श्री सुभास सतपति, श्री विजय ततोड़े, श्री बीएम ठाकुर, श्री विक्रमजीत, श्रीमती संतोषी माझी, श्री सुरेंद्र सूरी, श्री प्रशांत मिश्रा, श्री जितेंद्र मानिकपुरी, श्री जयदीप साहू, श्री भुनेश्वर राव, श्री शैलेश थवाइट, श्री प्रियांक मिश्रा, श्री अरुण गोयल, श्री एसके वर्मा, श्री रघु कुमार, श्री प्रदीप झा, श्री दुर्योधन, श्री त्रिलोक सिंह, श्री नामदेव साहू, श्री आरके पांडेय, श्री श्याम कुमार, श्री ब्लेसन बास्को, सहित समस्त पॉवरलिफ़्टरों, पदाधिकारियों की तरफ़ से बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया गया है ।
राष्ट्रीय मास्टर्स पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम के मास्टर्स खिलाड़ियों को मिला पदक

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment