भिलाई 25 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा दल्ली राजहरा के शहीद ओपन थिएटर में आयोजित 5 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में फिटनेस किंग जिम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड,एक सिल्वर और एक ब्रांज मेडल जीत कर जिम एवं भिलाई का मान रखा है।खिलाड़ियों में बिजली बाग ने सीनियर वर्ग बेंच प्रेस में गोल्ड मेडल सहित “स्ट्रांग वूमेन ऑफ इंडिया” का खिताब भी अपने नाम किया। दिव्य प्रकाश गुप्ता ने सीनियर वर्ग पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता। संस्कार चौहान ने जूनियर वर्ग पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता। बलजीत सिंह ने सब जूनियर वर्ग पावर लिफ्टिंग में रजत पदक जीता है। प्रियांशु दास ने जूनियर वर्ग बैंचप्रेस में गोल्ड मेडल के साथ ही “स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया” का खिताब भी अपने नाम किया है।सभी खिलाड़ी विगत कई महीनों से फिटनेस किंग जिम में कोच धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में अभ्यास कर रहे है जो कि स्वयं कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत कर विश्व में अपना और भारत का लोहा मनवा चुके हैं। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मेडल जीत कर आएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके तैयार किए हुए खिलाड़ी भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भिलाई, छत्तीसगढ़ एवं देश का नाम रोशन करेंगे।खिलाड़ियों की जीत पर डॉ दर्शन सिंह, फतेहवीर सिंह, राजीव शर्मा, प्रशांत दास, अशोक देवांगन, तुषार गजपाल, देव कुमार, सागर दास साहू, नवीन गुप्ता, लक्ष्मी साव, विकास प्रधान, नवीन सिंह, शोमाभ घोष, धीरज सिप्पी, सतीश पटले, अमन चौधरी, विशाल जोशी ने हर्ष व्यक्त किया है।
राष्ट्रीय स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में फिटनेस किंग जिम के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन,,,,, कई मेडल अपने नाम किया

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment