भिलाई तीन 22 दिसंबर 2025। जुआ खेलते और जुआ फड़ में दाव लगाते हुए पुलिस ने रंगे हाथों आरोपी को धर दबोचा है। भिलाई तीन थाना क्षेत्राँतर्गत एकता नगर श्मशान घाट के पीछे मैदान में कुछ व्यक्तियों द्वारा पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नमक जुआ खेला जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना में उपस्थित स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई l रेड के उपरांत 52 पत्ती ताश आरोपी सनी सिंहानिया, हर्ष यादव, अनिकेत, हरीश तारक, राजेश यादव, इशू उर्फ विक्की रजत साव, राहुल राय एवं ओमकार सोनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19500 रूपये नगद , 5 मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल जप्त किया गया हैं ।ठीक उसी प्रकार खाना नंदिनी नगर क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बड़े गांव शासकीय स्कूल के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नमक जुआ खेला जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर थाना में उपस्थित स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई l रेड के उपरांत आरोपी मनोहर निषाद, वेद प्रकाश देवांगन एवं सुरेश कुमार सिन्हा से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 9750 जप्त किया गया। उक्त प्रकरणों में थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 513/2025 एवं थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 342/2025 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक निर्माण पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपीगण में 1. सनी सिंघानिया, उम्र 24 साल, शांतिपारा भिलाई 3
2. हर्ष यादव, 20 साल, नूतन चौक भिलाई 3
3. अनिकेत देवार, 26 साल, मछली मार्केट खुर्सीपार 4. हरीश तारक, 22 साल, शांति नगर भिलाई 3 ,5. राजेश यादव, 22 साल, शांति नगर भिलाई 3 ,6. यीशु उर्फ विक्की, 24साल, नूतन चौक भिलाई ,7. रजत साव, 18 साल, गत्वा तालाब भिलाई 3
8. राहुल राय, 28 साल, शांतिपारा भिलाई 3
9. ओमकार सोनी 30 साल शीतलापारा भिलाई 3
10. मनोहर निषाद 36 साल नंदिनी नगर
11. वेद प्रकाश देवांगन 33 साल नंदिनी नगर
12. सुरेश कुमार सिन्हा, 42 साल, नंदिनी नगर
श्मशान घाट और स्कूल मैदान में जुआ खेलते कई जुआड़ी गिरफ्तार ,,,,मोटरसाइकिल सहित दर्जनों मोबाइल जप्त
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



