भिलाई 6 जुलाई 2025। शहर में हरियाली के लिए कई जगह पौधे रोपे जा रहे हैं। आज भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के पश्चिम मंडल द्वारा आमदी नगर विद्या निकेतन हुडको हाई स्कूल प्रांगण में शाला परिवार एवं मंडल के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं जिला भाजपा भिलाई के निर्देशन में पर्यावरण दिवस मनाते हुए वृक्षारोपण किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष पांडेय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य BJYM, विशिष्ट अतिथि संजय दानी, करण कन्नौजे ,डॉ प्रदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष गोल्डी सोनी एवम् शाला परिवार से शाला समिति अध्यक्ष राहुल रूद्र, प्रिंसिपल सुश्री माधुरी कलशकर, केशव पटेल, बी पद्मनाभन, नवनीत हरदेल, ज्योति ठाकुर,महेंद्र यादव,सीमा तिवारी,नितेश मिश्रा, रोहित सिंह,राहुल भोंसले, रेहान अहमद, सोनाली सिंगने, पिंकी सिन्हा, रश्मि अगड़कर,शुभरम्भा अग्रवाल ,विवेक शर्मा, स्वेता जैन, ज्योति सेन मंडल पर्यावरण दिवस कार्यक्रम संयोजक सोमेश त्रिवेदी,सहसंयोजक सरोज तहनगुरिया, सुनीता गुप्ता एवम् मंडल कार्यकर्ता गण , शाला परिवार उपस्थित थे। इस अवसर पर दिए की आइये हम सभी पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिये ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करके प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का संकल्प लें ।
सघन वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपना कर्तव्य निर्वाहन करें : मनीष पांडे,,,, पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर दिया संदेश

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment