भिलाई। 07 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात केंद्र सरकार द्वारा अयोध्या धाम दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस क्रम में आज दुर्ग से अयोध्या के लिए पहली ट्रेन रवाना हुई जिसमें रामभक्तों का जत्था प्रभु के दर्शन के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर प्रदेश भाजयुमो के कार्यसमिति सदस्य व रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभी रामभक्तों को सुखद व मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। आस्था स्पेशल ट्रेन को विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल व खाद्य मंत्री दयालदास बघेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। श्री पाण्डेय ने कहा कि हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि हमने 500 वर्षों के संघर्ष के पश्चात प्रभु श्रीराम को उनकी जन्मभूमि में विराजते हुए देखा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं कि केंद्र सरकार की पहल से रामभक्तों को प्रभु के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से हजारों की संख्या में रामभक्त अयोध्या धाम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करेंगे।