भिलाई। 08 फरवरी, 2023, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात मज़दूर संघ (बीएमएस), भिलाई नगर जोन 3A एवं 3B के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की संघ कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई है ! बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष आई .पी .मिश्रा एवं संचालन संयुक्त महामंत्री रामजी सिंह द्वारा किया गया ! स्टील फेडरेशन के उपाध्यक्ष देवेन्द्र कौशिक विशेष रूप से उपस्थित रहे है! जोन 3A एवं 3B की बैठक में प्रमुख रूप से सुझाव एवं समस्याओं पर चर्चा पर हुई है जिसमे LLTC/LTC की राशि कटौती का विरोध किया गया, EPF 95 पेंशन पर पूरी जानकारी कर्मचारियों को दिया जाय ! कंपनी के हॉस्पिटल में मरीजों (खासकर बुजुर्गो का ) की दवाई रिपीट कराने में पुरानी सुविधा की बहाली हो !
छुट्टियां CL/EL/HPL में यूनिफॉर्म पालिसी (अधिकारी /कर्मचारी) एक समान मिलना चाहिए!
SAIL गिफ्ट(50 वर्ष) सभी ट्रेनिंज को भी दिया जाना चाहिए!
हाउस पर्क में इंकम टैक्स अधिकारियों को 50% छूट मिलता है किन्तु कर्मचारियों को छूट का प्रावधान नही है!कर्मचारियों को भी 50% छूट मिलना चाहिए!
बोरिया गेट में भी ठेका श्रमिकों के लिये सायकिल व गाड़ी स्टैंड के लिये शेड निर्माण किया जाय !
प्रोपेन प्लांट 1 & 2 एक संरक्षित क्षेत्र है! प्रोपेन प्लांट -1 में बाउंड्री वाल है किन्तु प्रोपेन प्लांट -2 में नही है! यूनियन प्रतिनिधि के प्रयास से वहाँ भी बाउंडरी वाल बनाने निर्णय हुआ है!
RMP -3 में शुद्ध पेयजल , कार स्टैंण्ड , इंडियन टॉयलेट ,रेस्ट रूम की व्यवस्था अभी तक नही है! जल्द निराकरण हो !
SMS 2 में यूनियन के प्रयास से विभाग में पर्याप्त रोशनी ,गाड़ी स्टैंड का काम प्रगति पर ,मिक्सर की बिगड़ी हुई लिफ्ट ठीक होने को है! आज की बैठक में प्रमुख रूप से आई .पी .मिश्रा ,देवेन्द्र कौशिक ,रामजी ,कमलेश राजपूत राकेशसिंह ,सुधीर गढेवाल भूपेन्द्र बंजारे अवधेश पांडेय शिशिर चेतन कुमार खुटे, लारेंस कुमार साहू केशव पटेल अशोक कुमार यदु ,भूपेन्द्र कुमार,एस के पांडेय अनिल बिसेन ,प्रशांत किशोर ,गौरव कुमार, ए के शुक्ला,सुभादीप सरदार, वेंकट राव ,सी पी शर्मा उपस्थित रहे !