भिलाई। 30 जून, 2025, (सीजी संदेश) : उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 10 से 16 जून 2025 तक आयोजित सेंट्रल एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप (CAVA) में भारतीय अंडर-19 बालक वॉलीबॉल टीम की कप्तानी कर कांस्य पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के महेंद्र ध्रुव का भिलाई में जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय टीम ने एक बहुत ही कडे मुकाबले में किर्गिस्तान को (3-1) हराकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले उन्होंने FIVB अंडर-19 बालक वर्ल्ड वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय अंडर-19 बालक वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जो की 2 से 11 अगस्त 2023 तक सैन जौन, अर्जेंटीना में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर दुर्ग एमेच्योर वॉलीबॉल संघ के सभी पदाधिकारी, अध्यक्ष सुशांत डे, पूर्व अध्यक्ष निर्मल सिंह, कोषाध्यक्ष वी.एन. सोनी, राजेश धारकर, राजेश मणि, एन.पी.पांडेय, राजेंद्र नाग, अमित सिंह, श्रीमती मेघा कौर, सुरेश कुमार, एचवीसी भिलाई, इस्पात क्लब खुर्सीपार, हाउसिंग बोर्ड, ब्राइट क्लब कोहका, रिसाली क्लब के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे। महेंद्र ध्रुव के माता-पिता और बड़ी माँ भी इस अवसर पर उपस्थित थे l मुख्य संरक्षक, दुर्ग एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन और विधायक वैशाली नगर विधानसभा, रिकेश सेन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल एसोसिएशन और पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार, महेश घाघरा, सचिव सीजीएसवीए और दुर्ग निगम, हेम प्रकाश नायक, उपाध्यक्ष, सीजीएसवीए, मोहम्मद अकरम खान, संरक्षक दुर्ग एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन जी.सुरेश (बाबे), अध्यक्ष दुर्ग कॉर्पोरेशन वॉलीबॉल एसोसिएशन, इंद्रजीत सिंह ने महेंद्र ध्रुव को बधाई दी है और उनके भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की है। पूरे कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी विनोद नायर ने किया।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        