भिलाई। 26 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 व महिला बाल विकास विभाग भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में रंजत जयंती वर्ष पर मैगा स्वास्थ्य शिविर ओर महिला जागृति शिविर आयोजित किया गया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुनेश्वर कठौतिया मार्गदर्शन में संपन्न हुआ बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं ओर किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें कुल 145 महिलाओं के जांच हुई 42 बालिकाओं को सैनेटरी नैपकिन वितरण किया गया स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग, आंखों की जांच,रक्त अल्पता ख़ून जांच ओर उच्च रक्तचाप ओर मधुमेह जांच किया गया इस दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग ओर महिला बाल विकास विभाग परियोजना की विभिन्न योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी गई कार्यक्रम में आर एम ए प्रज्ञा कुशवाहा एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास परियोजना प्ररिवेक्षक श्रीमती आभा साहू श्रीमती उषा मिश्रा श्रीमती इंदु कौसले श्रीमती राज विजय लक्ष्मी कु देवीला चंद्राकर संध्या वर्मा श्रीमती पी स्वामी श्रीमती वर्षा पांडेय श्रीमती शांता पाटिल नीना चक्रवती निवेश प्रधान कुमेश साहू जितेन्द्र पटेल श्रीमती वेगु गवेल यशवंत साहू सहित हितग्राही ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे।