भिलाई 18 सितंबर 2025। कन्हैया स्टील इंडस्ट्री में बुधवार, 17 सितंबर को विश्व निर्माता भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। केव्ही ग्रुप के चेयरमैन के के झा एवं डायरेक्टर निश्चय झा ने अपने पूरे स्टाफ के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। पं. मोनू महाराज ने पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कराई। भगवान श्री विश्वकर्मा की आरती उतारी गई। पश्चात सभी ने मंत्रोच्चार के साथ हवन किया।इस अवसर पर केएच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा, एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा विशेष रूप से उपस्थित थीं। पूजा में समाजसेवी अनिल सिंह, लल्लन तिवारी, सुखदेव पांडे सहित स्टाफ संदीप अग्रवाल, विवेक नाग, थानेश शर्मा, नारायण, दिनेश चक्रवर्ती, श्यामलाल, भुवनेश्वर, जितेंद्र, देवदास, लाल वर्मा, बच्चन चौहान,शशि बाई सहित अन्य उपस्थित थे। पूजा समाप्ति पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। अध्यक्ष के के झा ने पूरे स्टाफ को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
कन्हैया स्टील इंडस्ट्री में भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई, विधि विधान से हुई पूजा अर्चना

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment