भिलाई 25 दिसंबर 2025। सनातन धर्म के ध्वजवाहक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से जयंती स्टेडियम समीप मैदान में चल रहे हनुमंत कथा के प्रथम दिवस पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहां की भिलाई की पावन धरा वेदव्यास की भूमि है इस्पात की भूमि है जो पूरे विश्व में विख्यात है । यहां से सबसे ज्यादा आईआईटियन निकलते हैं सेक्टर 9 के श्री हनुमान जी महाराज की अद्भुत महिमा है। यह शक्ति की भूमि है भक्ति की भूमि है ।उन्होंने श्री हनुमान चालीसा की जानकारी अपने मुखारविंद से हनुमंत भक्तों को श्रवण कराया । पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की वह पावन धरा जहां से महान संत पूज्य श्री गुरु घासीदास बाबा जी का दिसंबर के माह में जयंती का पर्व चल रहा है उन्होंने मनखे मनखे एक समान का नारा देकर समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया।
ji
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने मुखारविंद से आगे कहा कि हनुमान चालीसा तो सभी पढ़ते हैं सब गाते हैं लेकिन हनुमान चालीसा का अर्थ नहीं जानते इस भाव को हमें समझना है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कथा में कहा कि खूबियां और खमियां हर इंसान पर होती है पर इंसान दूसरों में खामियां ढूंढता है और अपने में खूबियां जिस दिन इंसान अपने अंदर खामियों को ढूंढ कर दूसरों के अंदर खूबियां ढूंढने लग जाएगा वह दिन अपना जीवन सार्थक कर लेगा
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने मुखारविंद से आगे कहा कि मैं भिलाई के बच्चे युवा छात्र छात्राओं से कहना चाहूंगा कि आप सभी जीवन में आपदा को अवसर बना ले अर्थात जीवन में कितनी भी संकट विपत्तियां आए उसे घबराए ना उसे आपदा को अवसर के रूप में बदलकर अपना जीवन को सफलता के मार्ग पर ले चले ।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि जीवन में गुरु वह होता है जो हमें अंधकार से खींचकर उजाले की ओर ले चलता है वही सच्चा गुरु कहलाता है जीवन में गुरु ही परिवर्तन लाता है गुरु ही सत मार्ग दिखाता है आप अपने जीवन में ऐसे गुरु का चयन करें जो आपके जीवन को सत्मार्ग की ओर ले जा सके ।आज की कथा में मुख्य रूप कथा के आयोजन कर्ता राकेश पांडेय, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, विधायक डोमन कोर्सेवाडा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, पूर्व विधायक सावलाराम डहरे ,दयाराम साहू, लाभचंद बाफना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन उपस्थित रहे।



